हल्द्वानी: कोरोना महामारी से निपटने और लोगों को जागरूक करने के लिए हर कोई अपने स्तर से काम कर रहा है. ऐसा ही कुछ किया है हल्द्वानी निवासी कथक नृत्यांगना दीपा जोशी ने. दीपा कथक और शास्त्रीय संगीत के माध्यम से लोगों को कोरोना महामारी से निपटने के लिए जागरूक कर रही हैं.
इस जागरूकता अभियान के वीडियो में सात राज्यों के बच्चों ने भी अभिनय किया है. इसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. दीपा जोशी की इस मुहिम में कथक नृत्यांगना के तौर पर उनकी बेटी वेदांती जोशी ने अभिनय किया है. गायक के तौर पर वृत्तांत सोनी (उत्तराखंड), नमश्री सिंधा (त्रिपुरा), अभिनिष्ठा मिश्रा (मध्य प्रदेश), सौरव सांगरी (उड़ीसा), तबला बादन अर्शदीप( दिल्ली) और बांसुरी की धुन उत्कर्ष सोनी ( उत्तर प्रदेश) ने दी है. नृत्य अभिनय वेदांती जोशी (उत्तराखंड) ने किया है.
पढ़ें- राजधानी में आशा वर्कर्स से मारपीट, ये है VIRAL खबर का सच
कथक नृत्यांगना दीपा जोशी का कहना है कि इस वीडियो को बनाने का मकसद लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए जागरूक करना है. इस महामारी को कैसे रोका जाए इसको लेकर लोगों तक एक संदेश पहुंचाने की कोशिश की गई है. बता दें कि कथक नृत्यांगना दीपा जोशी सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार में फील्ड आउटरीच ब्यूरो हैं.