नैनीतालः लोकसभा चुनाव 2024 में भले ही अभी कुछ समय बचा हो, लेकिन उससे पहले ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करम माहरा ने संगठन की मजबूती और उसके विस्तार को लेकर रणनीति बनानी शुरू कर दी है. नैनीताल पहुंचे करन माहरा ने लोकसभा की 5 सीटों में जीत का दावा किया है.
दरअसल, सोमवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा नैनीताल भ्रमण पर रहे. इस दौरान उन्होंने नैनीताल के पूर्व विधायक किशन सिंह तड़ागी समेत पार्टी के पूर्व एवं वरिष्ठ नेताओं से घर-घर जाकर मुलाकात की.
करन माहरा ने कहा कि पार्टी को मजबूत करने के लिए बूथ स्तर पर कमेटियां गठित की जा रही है. न्याय पंचायत और ब्लॉक स्तर पर पहले ही टीम गठित कर ली गई है, जो निकाय और लोकसभा चुनाव में पार्टी को जीत दिलाने के लिए काम कर रही है.
ये भी पढ़ेंः पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने अब कांग्रेस को बताया गांधी का असली 'हत्यारा', पहले गोडसे को कहा था 'देशभक्त'
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 और निकाय चुनाव में कांग्रेस की प्रचंड जीत होगी. क्योंकि, बीजेपी सरकार के इन 9 सालों में देश में बेरोजगारी बढ़ी है. रोजगार मांग रहे युवाओं के साथ सरकार ने लाठीचार्ज जैसी घटना को अंजाम दिया.
उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में कांग्रेस स्थानीय मुद्दों अंकिता भंडारी हत्याकांड, बहुचर्चित भर्ती घोटाला जैसे गंभीर मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी. वहीं, नाथूराम गोडसे के नाम पर चल रही राजनीति के मामले पर करन माहरा ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर चुटकी ली.
करन माहरा ने कहा कि त्रिवेंद्र सिंह रावत की शिक्षा दीक्षा हुई है, वहां गांधी के हत्यारों का महिमामंडन किया जाता है. आश्चर्य की बात है कि पढ़े-लिखे होने के बावजूद केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने त्रिवेंद्र सिंह रावत का विवादित बयान का समर्थन किया है, जो बेहद दुखद है.
ये भी पढ़ेंः अजय भट्ट ने त्रिवेंद्र के 'गोडेस देशभक्त' वाले बयान का किया समर्थन, कांग्रेस ने की मंत्रिमंडल से हटाने की मांग
लाल किले में स्पेशल कोर्ट के फैसले के आधार पर नाथूराम गोडसे को फांसी दी गई थी. उसके बावजूद भी त्रिवेंद्र सिंह रावत और अजय भट्ट की ओर से दिया जा रहा बयान बेहद निंदनीय है. यह जनता भ्रमित करने का काम कर रहे हैं. यह समझ से परे हैं.