बागेश्वरः कपकोट क्षेत्र में हुई तीन चोरियों का कपकोट पुलिस और एसओजी की टीम ने खुलासा कर दिया है. एसओजी की टीम ने तीन नाबालिगों को हल्द्वानी से कस्टडी में लिया है. पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने टीम को दो हजार रुपये का नकद पुरस्कार से सम्मानित किया है.
पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव के मुताबिक, बागेश्वर के तोली निवासी खिलाफ सिंह ने बीते 14 दिसंबर 2021 को कपकोट पुलिस को तहरीर दी थी कि अज्ञात चोरों द्वारा दुकान का ताला तोड़कर 50 हजार की नकदी और 6 हजार रुपये का सामान चोरी किया गया है. इसके साथ ही 14 दिसंबर को ही बघर निवासी सुंदर सिंह ने तहरीर दी थी कि उनकी मैक्स यूके 04 TA 3001 तोली मार्ग से देर रात चोरी हो गई. इसके अलावा बघर गांव निवासी स्वरूप सिंह ने 18 दिसंबर 2021 को दुकान से सामान और नकदी मिलाकर 10 हजार रुपये की चोरी की कपकोट पुलिस को तहरीर दी थी.
ये भी पढ़ेंः संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, एक महीने से था लापता
पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव के मुताबिक, कपकोट पुलिस ने तीनों मामले अज्ञात में पंजीकृत किए. इन मामलों की जांच उपनिरीक्षक राजीव उप्रेती को सौंपी गई. लगातार जारी जांच के दौरान मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर सोमवार को कपकोट पुलिस और एसओजी की टीम ने रणवीर गार्डन हल्द्वानी से तीन नाबालिगों को कस्टडी में लिया. पुलिस को इनके पास से सामान सहित 5373 कैश एवं तंजानिया देश 10 हजार रुपए वैल्यू की करेंसी भी बरामद हुआ है. जांच में तीनों ने चोरी की घटना कबूल की है. पुलिस अधीक्षक ने टीम को 2 हजार रुपये का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया है.