हल्द्वानी: काठगोदाम-कानपुर सेंट्रल के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन 12 सिंतबर को काठगोदाम और 13 को कानपुर सेंट्रल से संचालित नहीं होगी. इसकी वजह निर्माण कार्य बतााय गया है. साथ ही रेलवे (Indian Railways) ने कहा है कि जिन यात्रियों ने इस दिन का अपना यात्रा टिकट बना लिया है, वह अपना टिकट वापस ले सकते हैं.
गौर हो कि फिरोजपुर रेल मंडल (Firozpur Rail Division) में निर्माण कार्य के चलते काठगोदाम रेलवे स्टेशन (Kathgodam Railway Station) से दो ट्रेनें अलग-अलग दिन निरस्त रहेंगी. इज्जत नगर मंडल के पीआरओ राजेन्द्र सिंह ने बताया कि काठगोदाम-कानपुर सेंट्रल के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन 12 सिंतबर को काठगोदाम और 13 को कानपुर सेंट्रल से संचालित नहीं होगी.
पढ़ें-हरिद्वार में ट्रेन की पटरी पर लेट गया युवक, धड़ से अलग हुआ सर
वहीं जम्मूतवी-काठगोदाम के बीच चलने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस (Garib Rath Express train ) 11 सितंबर को जम्मू और 13 सितंबर को काठगोदाम से संचालित नहीं होगी. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि जिन यात्रियों ने इस दिन का अपना यात्रा टिकट बना लिया है, वह अपना टिकट वापस ले सकते हैं.