कालाढुंगी: बीते मंगलवार को नया पांडे गांव के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान गीता तिवारी और उनके पति उमेश तिवारी के नेतृत्व में अतिक्रमण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और कालाढूंगी एसडीएम रेखा कोहली को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान उन्होंने नया पांडे में उच्च माध्यमिक विद्यालय मार्ग पर से तारबाड़ हटाने की मांग की, जिसको लेकर नया पांडे गांव में प्रशासन ने निरीक्षण करते हुए रिसॉर्ट स्वामी को नोटिस जारी कर मार्ग से तारबाड़ हटाने को कहा है.
ग्रामीणों ने एसडीएम को बताया कि देचोरी देवगांव, नया पांडे में उच्च माध्यमिक विद्यालय जाने वाले मार्ग पर हरियाणा निवासी संदीप आनंद और उसके कर्मचारी ने तारबाड़ लगाकर बंद कर दिया है. जिससे क्षेत्र के बच्चों को विद्यालय आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि संदीप का विद्यालय के पास ही रिसॉर्ट है. इस मामले में प्रधान पति उमेश ने कालाढूंगी विद्यायक बंशीधर भगत को भी समस्या से अवगत कराया.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी में स्वास्थ्य विभाग के 114 आउटसोर्स कर्मियों को नौकरी से निकाला, प्रदेश भर में प्रदर्शन
जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए विधायक बंशीधर भगत ने कालाढूंगी एसडीएम को मौके पर पहुंचकर निरीक्षण करने को कहा. जिस पर प्रशासन से नायब तहसीलदार युगल किशोर पांडे, कानूनगो जाहिद हसन, पटवारी इकबाल अहमद, अरुण देवरानी और गोविंद अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण कर रिसॉर्ट स्वामी को नोटिस जारी कर मार्ग से तारबाड़ हटाने को कहा है.