रामनगर: कालाढूंगी का पशु चिकित्सालय भवन हादसों को दावत दे रहा है. लंबे समय से पशु चिकित्सालय भवन जर्जर हालत में है, जहां स्टाफ जाम जोखिम में डालकर कार्य करने को मजबूर है. मजबूर चिकित्सालय के कर्मचारियों ने कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत से भवन को जल्द दुरुस्त करने की मांग की है.
कालाढूंगी पशु चिकित्सालय विभाग में कार्यरत कर्मचारी जान जोखिम में डालकर ड्यूटी कर रहे हैं. पशु चिकित्सालय भवन मरम्मत के अभाव में कब धराशायी हो जाए, कहा नहीं जा सकता. बावजूद इसके पशु विभाग व प्रशासन के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं.
पढ़ें-Corona Third Wave: स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना संक्रमण के मद्देनजर उपकरण खरीद के दिए निर्देश
बता दें कि पशु चिकित्सालय भवन का निर्माण साल 1970 में हुआ है, जो मरम्मत के अभाव में खस्ताहाल हो रहा है. हल्की सी बारिश में भी भवन जगह-जगह से टपकने लगता है. साथ ही पानी की निकासी न होने से अस्पताल परिसर जलमग्न हो जाता है. वहीं तैनात डॉक्टर और कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर ड्यूटी कर रहे हैं.
पढ़ें-जल्द कैबिनेट में आएगा 100 यूनिट फ्री बिजली का प्रस्ताव, CM धामी से मिले मंत्री हरक
वहीं, अस्पताल में तैनात कर्मचारी हरीश मेहरा ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक बंशीधर भगत से गुहार लगाई गई है. उन्होंने कहा कि बरसात के समय ज्यादा खतरा बना हुआ है, शायद विभाग और प्रशासन को किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है.