कालाढूंगी: पूर्व कैबिनेट मंत्री व कालाढूंगी भाजपा प्रत्याशी बंशीधर भगत ने दर्जनों अल्पसंख्यक समाज के मुस्लिम युवकों को भाजपा की सदस्यता दिलाई. इस दौरान भाजपा से जुड़े सभी लोगों ने कमल का बटन दबाने की बात कही. शुक्रवार को नगर के भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश उपाध्यक्ष महमूद हसन बंजारा के नेतृत्व में भाजपा की सदस्यता ली.
वहीं, रतनपुर के क्षेत्र पंचायत सदस्य तारा चन्द्र ने भी दर्जनों लोगों के साथ भाजपा का हाथ थामा. सदस्यता कार्यक्रम शकील अहमद के निवास पर संपन्न हुआ. इस दौरान सदस्यता लेने वालों में शकील अहमद, शकावत अली, मो. सैफी, अतीक अहमद, यामीन सैफी, फुरकान, आसिफ अली, अमान खान, अता हुसैन, निसाद हुसैन, रिजवान, आजम खान सहित कई लोग थे.
इस दौरान बंशीधर भगत ने कहा कि अल्पसंख्यक मुस्लिम समाज का रुझान भाजपा की ओर बढ़ रहा है. इससे पूर्व भी वार्ड-3 में सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं व पुरुषों ने भाजपा की सदयस्ता ली थी.
पढ़ें: कालाढूंगी: कांग्रेस प्रत्याशी के बयान पर बीजेपी का पलटवार, कहा- जनता तय करेगी राजयोग
बंशीधर भगत ने कहा अब अल्पसंख्यक समाज समझ चुका है कि कांग्रेस ने सिर्फ मुस्लिमों को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया है. वहीं, सदस्यता लेते हुए कुछ लोगों ने कहा कि आज तक मुस्लिम क्षेत्र में जितने भी विकास कार्य हुए हैं वह भाजपा सरकार ने ही कराए हैं. उन्होंने सभी जुड़े लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की. इस दौरान भाजपा वरिष्ठ नेता गोपाल बुडलाकोटी, लक्ष्मण सिंह देऊपा, मंडल अध्य्क्ष महेंद्र दिगारी आदि ने सभा को संबोधित किया. वहीं, संचालन विनोद बुडलाकोटी ने किया.