कालाढूंगी: प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. अब तक प्रदेश में कुल 3417 कोरोना केस सामने आ चुके हैं. वहीं, संक्रमितों में बाहरी राज्यों से लौट रहे लोगों की तादाद अधिक है. इसी कड़ी में कालाढूंगी के देवलचौर गांव में दिल्ली से लौटे एक युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने युवक को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में आइसोलेट कर दिया है.
युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने बादउसके संपर्क में आए परिजनों को भी क्वारंटाइन कराया गया है. बताया जा रहा है कि दिल्ली से लौटने के बाद गुरुवार 9 जुलाई को युवक ने अपनी जांच कालाढूंगी स्वास्थ्य केंद्र में कराई थी. जिसके बाद 17 वर्षीय युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
यह भी पढ़ें: देहरादून में बाजार की साप्ताहिक बंदी में बदलाव, अब इस दिन खुलेंगे बाजार
वहीं, एहतियातन स्थानीय प्रशासन के निर्देश पर इस पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरे इलाके सैनिटाइज करने में जुटी है. साथ ही पॉजिटिव प्रवासी युवक के संपर्क में आए दूसरे लोगों की जानकारी भी जुटाई जा रही है. इस मामले में कालाढूंगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक अमित मिश्रा ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव युवक को हल्द्वानी के अस्पताल में भेज दिया गया है. साथ ही परिवार के 12 सदस्यों क्वारंटाइन कर उनके सैंपल लेकर रामनगर भेजे गए हैं.