ETV Bharat / state

हल्द्वानी: कत्यूरी वशंजों ने मकर संक्रांति पर रानीबाग में की जिया रानी की पूजा-अर्चना - कत्यूरी

मकर संक्रांति की रात को जिया रानी के जौहर को याद करते हुए जागर किया जाता है. साथ ही ये लोग देवभूमि की रक्षा के लिए प्रार्थना करते हैं.

awakening
जिया रानी का जागर
author img

By

Published : Jan 15, 2020, 5:50 PM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड के इतिहास में पहला जौहर दिखाने वाली जिया रानी के सम्मान में हर साल हल्द्वानी के रानी बाग में कत्यूरी वंशज पूरी रात जागर लगाते हैं. इसी के चलते मकर संक्रांति की पूर्व रात्रि को कुमाऊं गढ़वाल के विभिन्न इलाकों से आए लोगों ने हल्द्वानी के रानीबाग पहुंचकर मां जिया रानी की गुफा में पूरी रात जागर किया. साथ ही देवभूमि की रक्षा के लिए प्रार्थना की.

जिया रानी का जागर

उत्तराखंड के पहले कत्यूरी वंश की जिया रानी थी, जिन्होंने अपने जौहर से देवभूमि की रक्षा की थी. बताया जाता है कि जिया रानी, रानी बाग स्थित गागरी नदी में स्नान कर रही थी. तभी दुश्मन ने उनके ऊपर गलत निगाह डाली. रानी दुश्मनों से बचने के लिए के रानीबाग की गुफा में चली गई और वहां से रानी सीधे हरिद्वार को निकल गईं. बाद में उस गुफा को जिया रानी शरण स्थली के नाम से जाना जाने लगा.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के इस युवा की अनोखी पहल, हेलमेट लगाकर दे रहा खास संदेश

बताया जाता है कि ये गुफा रानीबाग से हरिद्वार निकलती है. उत्तराखंड के पहले राजा रहे कत्यूरी वंश के वंशज बताए जाते हैं. जो हर साल उत्तरायणी के मौके पर कुलदेवी की पूजा अर्चना कर जागर लगाने के लिए हल्द्वानी के रानीबाग पहुंचते हैं.

कत्यूरी वंशज अयोध्या के शालिवाहन शासक के वंशज हैं, इसलिए वो सूर्यवंशी भी हैं. उनका कुमाऊं क्षेत्र पर 6 से 11वीं सदी तक शासन था. बताया जाता है कि जिया रानी का वास्तविक नाम मौला देवी था, जो हरिद्वार के राजा अमरदेव पुंडीर की पुत्री थी.

हल्द्वानी: उत्तराखंड के इतिहास में पहला जौहर दिखाने वाली जिया रानी के सम्मान में हर साल हल्द्वानी के रानी बाग में कत्यूरी वंशज पूरी रात जागर लगाते हैं. इसी के चलते मकर संक्रांति की पूर्व रात्रि को कुमाऊं गढ़वाल के विभिन्न इलाकों से आए लोगों ने हल्द्वानी के रानीबाग पहुंचकर मां जिया रानी की गुफा में पूरी रात जागर किया. साथ ही देवभूमि की रक्षा के लिए प्रार्थना की.

जिया रानी का जागर

उत्तराखंड के पहले कत्यूरी वंश की जिया रानी थी, जिन्होंने अपने जौहर से देवभूमि की रक्षा की थी. बताया जाता है कि जिया रानी, रानी बाग स्थित गागरी नदी में स्नान कर रही थी. तभी दुश्मन ने उनके ऊपर गलत निगाह डाली. रानी दुश्मनों से बचने के लिए के रानीबाग की गुफा में चली गई और वहां से रानी सीधे हरिद्वार को निकल गईं. बाद में उस गुफा को जिया रानी शरण स्थली के नाम से जाना जाने लगा.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के इस युवा की अनोखी पहल, हेलमेट लगाकर दे रहा खास संदेश

बताया जाता है कि ये गुफा रानीबाग से हरिद्वार निकलती है. उत्तराखंड के पहले राजा रहे कत्यूरी वंश के वंशज बताए जाते हैं. जो हर साल उत्तरायणी के मौके पर कुलदेवी की पूजा अर्चना कर जागर लगाने के लिए हल्द्वानी के रानीबाग पहुंचते हैं.

कत्यूरी वंशज अयोध्या के शालिवाहन शासक के वंशज हैं, इसलिए वो सूर्यवंशी भी हैं. उनका कुमाऊं क्षेत्र पर 6 से 11वीं सदी तक शासन था. बताया जाता है कि जिया रानी का वास्तविक नाम मौला देवी था, जो हरिद्वार के राजा अमरदेव पुंडीर की पुत्री थी.

Intro:sammry- कत्यूरी वंशज आज भी मकर संक्रांति के रात्रि करते हैं कुलदेवी जिया रानी की जागर।(खबर wrap से उठाए) एंकर- उत्तराखंड के इतिहास में पहला जौहर दिखाने वाली उत्तराखंड की जिया रानी सम्मान में हर साल हल्द्वानी के रानी बाग में कत्यूरी वंशज पूरी रात जागर लगाकर अपने आराध्य देवी जिया रानी को याद। मकर संक्रांति के पूर्व रात्रि कुमाऊ गढ़वाल के विभिन्न इलाकों से लोग हल्द्वानी के रानीबाग पहुंच मां जिया रानी की गुफा में पूरी रात जागर लगाकर देवभूमि की रक्षा के लिए प्रार्थना की। यही वजह है कि हर साल मकर संक्रांति की रात यहां जिया रानी का जागर लगता है और पूरी रात कत्यूरी वंश के लोग जागर करते हैं।


Body:उत्तराखंड के पहले कत्यूरी वंश के राजा थे जिन्होंने अपने जौहर से देवभूमि की रक्षा की थी । बताया जाता है कि जिया रानी रानी बाग स्थित गागरी नदी में स्नान कर रही थी तभी दुश्मन ने उनके ऊपर गलत निगाह डाला । रानी दुश्मनों से बचाने के लिए के रानीबाग की गुफा में शरण ली थी। और रानी इस गुफा से सीधे हरिद्वार को निकल गई। बाद में उस गुफा को जिया रानी शरण स्थली के नाम से जाने जानेलगा। बताया जाता है कि यह गुफा रानीबाग से हरिद्वार निकलती है उत्तराखंड के पहले राजा रहे कत्यूरी वंश के वंशज बताते हैं कि हर वर्ष उत्तरायणी के मौके पर उनकी कुलदेवी की पूजा अर्चना जागर लगाने के लिए हल्द्वानी के रानीबाग पहुंचते हैं और अपने आराध्य देवी की आराधना करते हैं। बाइट- प्रमोद पांडे कत्यूरी वंशज


Conclusion:बताया जाता है कि कत्यूरी वंशज अयोध्या के शालिवाहन शासक के वंशज हैं इसलिए वह सूर्यवंशी भी है। उनका कुमाऊं क्षेत्र पर 6 से 11 वीं सदी तक शासन था। बताया जाता है कि जिया रानी का वास्तविक नाम मौला देवी था जो हरिद्वार के राजा अमरदेव पुंडीर की पुत्री थी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.