कालाढूंगी: विकासखंड कोटाबाग के दूरस्थ ग्राम पंचायत अमतोली में जगदीश चंद आर्य निर्विरोध ग्राम प्रधान बन गए हैं. 10 महीने पहले तत्कालीन ग्राम प्रधान जगदीश चंद की मौत होने से अभी तक अमतोली ग्राम पंचायत में उप चुनाव नहीं हुआ था. इसी दौरान 27 जून को होने वाले उपचुनाव से पहले जगदीश चंद आर्य निर्विरोध ग्राम प्रधान बन गए हैं. ऐसे में जगदीश चंद की मौत के बाद भी अमतोली को नया जगदीश चंद ही ग्राम प्रधान के रूप में मिला है.
बता दें कि 10 महीने पहले ग्राम प्रधान जगदीश चंद की उनके घर के आंगन में किसी ने हत्या कर दी थी. जिसके चलते अमतोली ग्राम सभा बिना ग्राम प्रधान के चल रही थी. जिसको देखते हुए प्रशासन के फैसले के बाद उत्तराखंड में पंचायत स्तर पर जो भी पद खाली पड़े हैं, उन पर उपचुनाव कराने की तारीख 27 जून तय की गई है. इसी को देखते हुए अमतोली ग्राम पंचायत में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान जगदीश चंद्र के खिलाफ दो और व्यक्तियों ने नामांकन किया था.
पढ़ें- अग्निपथ स्कीम: हरीश रावत बोले- चुनावी योजना, आलोचना से बचने को थमाया झुनझुना
वहीं, अब ग्राम प्रधान पद चुनाव के लिए आवेदन करने वाले विनोद चंद जोशी और महेश चंद ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. जिसके चलते अब जगदीश चंद को निर्विरोध ग्राम प्रधान चुना गया.