हल्द्वानी: नैनीताल जनपद में बाढ़ सुरक्षा, सिंचाई नहरों के जीर्णोद्धार, नहरों के आधुनिकरण और साफ-सफाई के लिए सिंचाई विभाग ने 353 करोड़ रुपए की योजना बनाई है. जिसकी डीपीआर तैयार कर शासन को भेज दी गई है. शासन से स्वीकृति मिलते ही इस पर काम शुरू हो जाएगा.
मुख्य अभियंता सिंचाई विभाग संजय शुक्ला ने बताया कि नैनीताल जनपद में सबसे अधिक सिंचाई संकट सामने आ रहा है. इसको देखते हुए विभाग ने नैनीताल जनपद में बाढ़ सुरक्षा, सिंचाई नहरों के जीर्णोद्धार, आधुनिकरण और साफ सफाई के लिए 353 करोड़ रुपए की डीपीआर तैयार कर शासन को भेजी है. जबकि उधम सिंह नगर के लिए 74 करोड़ रुपए का डीपीआर तैयार कर शासन को भेजी गई है. शासन से बजट मिलते ही इन योजनाओं पर काम शुरू हो जाएगा.
पढ़ें- सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में आज से ऑपरेशन बंद, कोरोना रहा कारण
मुख्य अभियंता संजय शुक्ला ने बताया कि जनपद की अधिकतर नहरें पुराने समय की बनाई हुई हैं. नई तकनीकी के माध्यम से इन नहरों का निर्माण हो जाने से जहां पानी की बर्बादी रुकेगी तो वहीं किसानों को भी सिंचाई के लिए समय से पानी उपलब्ध हो सकेगा.