रामनगरः सूबे में मॉनसून अपने चरम पर है. पहाड़ों में लगातार हो रही भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं. कोसी नदी के जलस्तर में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. जिसे देखते हुए रामनगर सिंचाई विभाग भी अलर्ट मोड पर है. इस मॉनसून सीजन में अब तक दो बार मुरादाबाद और रामपुर क्षेत्र को अलर्ट किया जा चुका है. वहीं, विभागीय अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.
बता दें कि अल्मोड़ा से आने वाली कोसी नदी रामनगर से होते हुए रामपुर, मुरादाबाद आदि मैदानी क्षेत्रों से होकर गुजरती है. साल 1993 और 2010 में आई बाढ़ की तबाही से कोसी नदी के किनारे बसे कई गांव तबाह हो गए थे. जो गांव और शहर नदी के आसपास थे, उनमें पूरा जलभराव हो गया था. ऐसे में दोबारा कोई घटना न हो और पानी बढ़ने से पहले मैदानी इलाकों में नदी के आसपास रह रहे गांव व शहर समय रहते खाली करवाया जा सके, उसे लेकर सिंचाई विभाग पूरी तरह से अलर्ट पर है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में बारिश का कहर, 17 और 18 अगस्त के लिए अलर्ट जारी
कोसी बैराज पर तैनात कनीय अभियंता जावेद अहमद ने बताया कि इस मॉनसून में अब तक 2 बार कोसी नदी का जलस्तर बढ़ा है, जो 13 हजार क्यूसेक था. उस समय तत्काल सायरन बजाने के साथ ही मैदानी इलाकों को भी अलर्ट जारी कर दिया था. मामले में फर्रुखाबाद तक अलर्ट दिया जाता है. रामनगर कोसी बैराज से रामपुर फर्रुखाबाद तक पानी पहुंचने में 2 घंटे का समय लगता है, जिसमें वो लोग सतर्क हो जाते हैं और उन्हें तैयारी के लिए समय मिल जाता है.