ETV Bharat / state

यादों में इरफानः नैनीताल से था खास रिश्ता, बच्चों को सिखाते थे थिएटर, ये इच्छा रह गई अधूरी - Irrfan Khan friend Idrish Malik

बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता इरफान खान (54) का बुधवार को निधन हो गया. इरफान पिछले काफी समय से बीमार थे. मुंबई के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली.

etvbharat
इरफान खान का नैनीताल से था खास रिश्ता
author img

By

Published : Apr 29, 2020, 9:21 PM IST

Updated : May 24, 2020, 5:07 PM IST

नैनीताल : भले ही आज यानि बुधवार को इरफान खान हमारे बीच नहीं रहे. लेकिन इरफान खान का नैनीताल से विशेष लगाव रहा. इरफान खान अक्सर ग्रीष्म काल के दौरान नैनीताल आया करते थे और यहां होने वाले थिएटर महोत्सव की आयोजन समिति के अध्यक्ष भी थे.

इरफान खान का नैनीताल से था खास रिश्ता

इरफान खान का नैनीताल और यहां की वादियों से विशेष नाता रहा है. यहां होने वाले ग्रीष्मकालीन नाटक महोत्सव में शिरकत भी करते थे, इरफान खान करीब 6 बार नैनीताल आए और इस दौरान उन्होंने नैनीताल के बच्चों को थिएटर और एक्टिंग के गुर भी सिखाए. इरफान खान ने अपने नैनीताल के दोस्त इदरीश मलिक, सुनीता अवस्थी के साथ यहां के स्थानीय बच्चों को थिएटर की कक्षाएं देने की योजना भी बनाई थी, लेकिन इससे पहले आज उनका देहांत हो गया.

ये भी पढ़ें: इरफान की उत्तराखंड से जुड़ी कुछ यादें, ऋषिकेश में यहां घंटों समय बिताया करते खान

इदरीश मलिक बताते हैं कि इरफान खान को नैनीताल समेत आस-पास के क्षेत्रों से इतना लगाव था कि उनके द्वारा नैनीताल के रामगढ़ क्षेत्र में अपने लिए एक घर भी खरीद लिया था और वह अक्सर यहां आ कर रहा करते थे. इदरीश मलिक बताते हैं कि 1984 से लेकर 1987 तक इरफान ने एनएसडी में स्नातक की पढ़ाई की थी. इस दौरान तीन साल न केवल वो इरफान खान के साथ रहे बल्कि एक साथ एक कमरे में भी रहे.

इस दौरान वह एक दूसरे के अच्छे दोस्त हो गए थे और हर सुख दुख में एक दूसरे का साथ निभाते रहते, एनएसडी के तीन वर्षों में उन्होंने उरुभमगं,फुजियामा, इडिपास, काक लोवर डेप्थ सहित 20 से अधिक नाटक किए और फिर 8 साल मुंबई में भी साथ रहे. इस दौरान दोनों ने बनेगी अपनी बात, हमराही, भारत एक खोज, दिल्लगी सहित कई सीरियलों में साथ-साथ काम किया.

ये भी पढ़ें: BJP नेता और उनकी पत्नी का कोरोना के खिलाफ अभियान, छिड़क रहे सैनिटाइजर

वहीं इरफान की मौत से उनके नैनीताल के दोस्त इदरीश मलिक और सुखमय मजूमदार काफी दुखी हैं. उनके दोस्त बताते हैं कि इरफान जब भी नैनीताल आते थे तो यहां आकर गार्डन हाउस में रुकते थे और इरफान खान को कुमाऊं क्षेत्र के पहाड़ी फल बेहद पसंद था और जब भी आते तो यहां खुमानी पुलम जरूर खाते थे.

नैनीताल : भले ही आज यानि बुधवार को इरफान खान हमारे बीच नहीं रहे. लेकिन इरफान खान का नैनीताल से विशेष लगाव रहा. इरफान खान अक्सर ग्रीष्म काल के दौरान नैनीताल आया करते थे और यहां होने वाले थिएटर महोत्सव की आयोजन समिति के अध्यक्ष भी थे.

इरफान खान का नैनीताल से था खास रिश्ता

इरफान खान का नैनीताल और यहां की वादियों से विशेष नाता रहा है. यहां होने वाले ग्रीष्मकालीन नाटक महोत्सव में शिरकत भी करते थे, इरफान खान करीब 6 बार नैनीताल आए और इस दौरान उन्होंने नैनीताल के बच्चों को थिएटर और एक्टिंग के गुर भी सिखाए. इरफान खान ने अपने नैनीताल के दोस्त इदरीश मलिक, सुनीता अवस्थी के साथ यहां के स्थानीय बच्चों को थिएटर की कक्षाएं देने की योजना भी बनाई थी, लेकिन इससे पहले आज उनका देहांत हो गया.

ये भी पढ़ें: इरफान की उत्तराखंड से जुड़ी कुछ यादें, ऋषिकेश में यहां घंटों समय बिताया करते खान

इदरीश मलिक बताते हैं कि इरफान खान को नैनीताल समेत आस-पास के क्षेत्रों से इतना लगाव था कि उनके द्वारा नैनीताल के रामगढ़ क्षेत्र में अपने लिए एक घर भी खरीद लिया था और वह अक्सर यहां आ कर रहा करते थे. इदरीश मलिक बताते हैं कि 1984 से लेकर 1987 तक इरफान ने एनएसडी में स्नातक की पढ़ाई की थी. इस दौरान तीन साल न केवल वो इरफान खान के साथ रहे बल्कि एक साथ एक कमरे में भी रहे.

इस दौरान वह एक दूसरे के अच्छे दोस्त हो गए थे और हर सुख दुख में एक दूसरे का साथ निभाते रहते, एनएसडी के तीन वर्षों में उन्होंने उरुभमगं,फुजियामा, इडिपास, काक लोवर डेप्थ सहित 20 से अधिक नाटक किए और फिर 8 साल मुंबई में भी साथ रहे. इस दौरान दोनों ने बनेगी अपनी बात, हमराही, भारत एक खोज, दिल्लगी सहित कई सीरियलों में साथ-साथ काम किया.

ये भी पढ़ें: BJP नेता और उनकी पत्नी का कोरोना के खिलाफ अभियान, छिड़क रहे सैनिटाइजर

वहीं इरफान की मौत से उनके नैनीताल के दोस्त इदरीश मलिक और सुखमय मजूमदार काफी दुखी हैं. उनके दोस्त बताते हैं कि इरफान जब भी नैनीताल आते थे तो यहां आकर गार्डन हाउस में रुकते थे और इरफान खान को कुमाऊं क्षेत्र के पहाड़ी फल बेहद पसंद था और जब भी आते तो यहां खुमानी पुलम जरूर खाते थे.

Last Updated : May 24, 2020, 5:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.