हल्द्वानी: नैनीताल जिले के राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में एमबीबीएस के प्रथम वर्ष का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे सामूहिक रूप गंजा दिखाई दे रहे हैं. साथ ही सभी छात्र मेडिकल कॉलेज परिसर में परेड करते भी दिख रहे हैं और डॉक्टर साहब नमस्कार कह रहे हैं. सोशल मीडिया पर जब ये वीडियो वायरल हुआ तो इसे रैगिंग के जोड़कर देखा गया. वहीं इस मामले के मीडिया में आने के बाद कॉलेज प्रबंधन भी हरकत में आया और कॉलेज की एंटी रैगिंग टीम ने वीडियो में दिख रहे छात्रों से पूछताछ की.
एंटी रैगिंग टीम के 12 सदस्य ने पूरे मामले की जांच की, लेकिन अब कॉलेज प्रबंधन इस पूरे मामले पर पर्दा डालने की कोशिश में लगा हुआ है. एंटी रैगिंग टीम के मुताबिक छात्रों ने उन्हें बताया कि उनके बालों में ज्यादा डैंड्रफ था, इसीलिए वे गंजे हुए थे. न तो उनकी किसी ने रैगिंग ली और न ही किसी के दवाब में वे गंजे हुए.
एंटी रैगिंग टीम ने छात्रों से कहा कि यदि उनके साथ कोई रैगिंग जैसी घटना घटित हुई है या फिर कोई करता है तो इसकी जानकारी कॉलेज प्रबंधन को दे. छात्र एंटी रैगिंग सेल को मामले की शिकायत कर सकते हैं.
वहीं इस मामले में सिटी मजिस्ट्रेट रीचा सिंह ने कहा कि छात्रों से पूछताछ की गई है. छात्रों ने बताया कि वे खुद ही गंजे हुए थे. हालांकि अभी भी छात्रों से गोपनीय पूछताछ की जा रही है. अगर रैगिंग जैसे कोई शिकायत आती है तो कार्रवाई भी जाएगी.
वहीं मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य अरुण जोशी का कहना है कि रैगिंग जैसी कोई मामला नहीं है. कुछ छात्रों के सिर में एलर्जी की शिकायत थी, जिसके चलते छात्र गंजे हो गए थे. छात्रों को चेतावनी दी गई है कि गंजा होने से पहले अब मेडिकल कॉलेज प्रशासन से अनुमति लेनी होगी. साथ ही जो छात्र एलर्जी से गंजे हुए हैं उनका इलाज भी किया जाएगा.