ETV Bharat / state

सालों से एक जगह पर जमे दारोगा और इंस्पेक्टरों का तबादला, SSP ने जारी किये आदेश - Police Department Transfer

पुलिस विभाग में कई दारोगा और इंस्पेक्टरों का तबादला किया गया है.

inspector-and-inspector-transferred-to-one-place-for-years
सालों से एक जगह पर जमे दारोगा और इंस्पेक्टर्स का तबादला
author img

By

Published : Nov 30, 2020, 9:29 PM IST

हल्द्वानी: सालों से एक ही जगह पर जमे कई दारोगा और इंस्पेक्टरों का एसएसपी ने तबादला किया है. बताया जा रहा है कि जिले की पुलिसिंग को बेहतरीन करने के उद्देश्य से एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने ये कदम उठाया है. जिसके तहत कई दारोगा, थाना प्रभारी, चौकी इंचार्ज का तबादला किया है.

वहीं, रामनगर कोतवाली में वर्षों से जमे कोतवाल रवि सैनी को एसओजी प्रभारी बनाया गया है. एसओजी प्रभारी अबुल कलाम को रामनगर कोतवाली की जिम्मेदारी दी गई है.

इनके हुए तबादले

  • रवि कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक थाना रामनगर से प्रभारी एसओजी/साइबर सेल.
  • अबुल कलाम प्रभारीन एसओजी/साइबर सेल से प्रभारी निरीक्षक थाना रामनगर.
  • उप निरीक्षक नन्दन सिंह रावत, थानाध्यक्ष काठगोदाम से प्रभारी फारेंसिक टीम हल्द्वानी बनाये गये.
  • उप निरीक्षक भगवान सिहं महर थानाध्यक्ष मुखानी से थानाध्यक्ष काठगोदाम बनाए गये.
  • उप निरीक्षक सुशील कुमार थानाध्यक्ष वनभूलपुरा से थानाध्यक्ष मुखानी बनाए गये.
    उप निरीक्षक मो. यूनूस एसएसआई मल्लीताल से थानाध्यक्ष वनभूलपुरा बनाए गये.
  • उप निरीक्षक कश्मीर सिंह एसएसआई हल्द्वानी से एसएसआई मल्लीताल भेजे गये.
  • उप निरीक्षक मंगल सिंह नेगी थाना हल्द्वानी से एसएसआई हल्द्वानी.
  • उप निरीक्षक सतीश कुमार शर्मा चौकी मेडिकल हल्द्वानी से प्रभारी चौकी टीपी नगर बनाए गये.
  • उप निरीक्षक मुनब्बर हुसैन प्रभारी चौकी मण्डी से थाना लालकुंआ बनाए गये.
  • उप निरीक्षक दिनेश चन्द्र जोशी प्रभारी मो फारेंसिक टीम हल्द्वानी से प्रभारी चौकी मण्डी बनाए गये.
  • उप निरीक्षक नितिन बहुगुणा थाना कालाढूंगी से चौकी पीरूमदारा भेजे गये.
  • उप निरीक्षक संजीत कुमार राठौर थाना मुखानी से प्रभारी बी चौकी गन्ना सेन्टर हल्द्वानी भेजे गये.
  • उप निरीक्षक कृपाल सिंह थाना बनभूलपुरा से प्रभारी बी चौकी खेड़ा काठगोदाम भेजे गये.
  • उप निरीक्षक मुहम्मद आसिफ खान पुलिस लाइन से थाना हल्द्वानी भेजे गये.
  • उप निरीक्षक विजय कुमार पुलिस लाइन से चौकी बेलपड़ाव कालाढूंगी भेजे गये.
  • उप निरीक्षक मनोज कुमार चौकी बैलपड़ाव से चौकी टीपी नगर भेजे गये.
  • उप निरीक्षक संजय बोरा थाना हल्द्वानी से थाना बनभूलपुरा भेजे गये.
  • उप निरीक्षक प्रदीप कुमार थाना भीमताल से प्रभारी देख-रेख चौकी सलड़ी भेजे गये.

एसएसपी ने सभी को तबादला स्थल पर जल्द ज्वाइनिंग करने के निर्देश जारी किए हैं

पढ़ें-महिला आयोग की उपाध्यक्ष ज्योति साह को अल्मोड़ा समेत चार जिलों की जिम्मेदारी

हल्द्वानी: सालों से एक ही जगह पर जमे कई दारोगा और इंस्पेक्टरों का एसएसपी ने तबादला किया है. बताया जा रहा है कि जिले की पुलिसिंग को बेहतरीन करने के उद्देश्य से एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने ये कदम उठाया है. जिसके तहत कई दारोगा, थाना प्रभारी, चौकी इंचार्ज का तबादला किया है.

वहीं, रामनगर कोतवाली में वर्षों से जमे कोतवाल रवि सैनी को एसओजी प्रभारी बनाया गया है. एसओजी प्रभारी अबुल कलाम को रामनगर कोतवाली की जिम्मेदारी दी गई है.

इनके हुए तबादले

  • रवि कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक थाना रामनगर से प्रभारी एसओजी/साइबर सेल.
  • अबुल कलाम प्रभारीन एसओजी/साइबर सेल से प्रभारी निरीक्षक थाना रामनगर.
  • उप निरीक्षक नन्दन सिंह रावत, थानाध्यक्ष काठगोदाम से प्रभारी फारेंसिक टीम हल्द्वानी बनाये गये.
  • उप निरीक्षक भगवान सिहं महर थानाध्यक्ष मुखानी से थानाध्यक्ष काठगोदाम बनाए गये.
  • उप निरीक्षक सुशील कुमार थानाध्यक्ष वनभूलपुरा से थानाध्यक्ष मुखानी बनाए गये.
    उप निरीक्षक मो. यूनूस एसएसआई मल्लीताल से थानाध्यक्ष वनभूलपुरा बनाए गये.
  • उप निरीक्षक कश्मीर सिंह एसएसआई हल्द्वानी से एसएसआई मल्लीताल भेजे गये.
  • उप निरीक्षक मंगल सिंह नेगी थाना हल्द्वानी से एसएसआई हल्द्वानी.
  • उप निरीक्षक सतीश कुमार शर्मा चौकी मेडिकल हल्द्वानी से प्रभारी चौकी टीपी नगर बनाए गये.
  • उप निरीक्षक मुनब्बर हुसैन प्रभारी चौकी मण्डी से थाना लालकुंआ बनाए गये.
  • उप निरीक्षक दिनेश चन्द्र जोशी प्रभारी मो फारेंसिक टीम हल्द्वानी से प्रभारी चौकी मण्डी बनाए गये.
  • उप निरीक्षक नितिन बहुगुणा थाना कालाढूंगी से चौकी पीरूमदारा भेजे गये.
  • उप निरीक्षक संजीत कुमार राठौर थाना मुखानी से प्रभारी बी चौकी गन्ना सेन्टर हल्द्वानी भेजे गये.
  • उप निरीक्षक कृपाल सिंह थाना बनभूलपुरा से प्रभारी बी चौकी खेड़ा काठगोदाम भेजे गये.
  • उप निरीक्षक मुहम्मद आसिफ खान पुलिस लाइन से थाना हल्द्वानी भेजे गये.
  • उप निरीक्षक विजय कुमार पुलिस लाइन से चौकी बेलपड़ाव कालाढूंगी भेजे गये.
  • उप निरीक्षक मनोज कुमार चौकी बैलपड़ाव से चौकी टीपी नगर भेजे गये.
  • उप निरीक्षक संजय बोरा थाना हल्द्वानी से थाना बनभूलपुरा भेजे गये.
  • उप निरीक्षक प्रदीप कुमार थाना भीमताल से प्रभारी देख-रेख चौकी सलड़ी भेजे गये.

एसएसपी ने सभी को तबादला स्थल पर जल्द ज्वाइनिंग करने के निर्देश जारी किए हैं

पढ़ें-महिला आयोग की उपाध्यक्ष ज्योति साह को अल्मोड़ा समेत चार जिलों की जिम्मेदारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.