ETV Bharat / state

क्रशर मालिक ने दारोगा पर लगाया मारपीट का आरोप, पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज - रामनगर कोतवाली दारोगा

रामनगर में एक दारोगा पर स्टोन क्रशर मालिक के साथ अभद्रता और मारपीट करने का आरोप है. मामले में पीड़ित स्टोन क्रशर मालिक ने आरोप दारोगा के खिलाफ तहरीर सौंपी है. साथ ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

Inspector accused of assaulting crusher owner in Ramnagar
दारोगा पर लगा क्रशर मालिक से मारपीट का आरोप
author img

By

Published : Dec 1, 2022, 10:04 PM IST

Updated : Dec 2, 2022, 3:28 PM IST

रामनगर: कोतवाली रामनगर में तैनात दारोगा पर एक क्रशर स्वामी के साथ अभद्रता और मारपीट करने का आरोप लगा है. मामले में स्टोन क्रशर स्वामी ऋषि सचदेवा (Stone Crusher Swami Rishi Sachdeva) ने पुलिस को दी तहरीर दी. जिसमें उसने बताया कि गुरुवार को देर रात उसके किसी मित्र का लखनपुर क्षेत्र में विवाद हो गया था, जिसको लेकर वह कोतवाली पहुंचा. जहां तैनात दारोगा नीरज चौहान से ऋषि ने कोतवाल से मिलने की बात कही.

दारोगा पर मारपीट का आरोप

क्रशर मालिक का आरोप है कि रामनगर कोतवाली दारोगा (Ramnagar Kotwali Inspector) ने कोतवाली में ही उसके साथ अभद्रता और मारपीट की. इतना ही नहीं दारोगा उसका कॉलर पकड़कर घसीटते हुए कपड़े उतारने की धमकी देने लगा और उसकी तलाशी लेकर जेब में रखा सामान भी निकाल लिया.
ये भी पढ़ें: GMOU की बस में गर्भवती ने बच्चे को दिया जन्म, स्वास्थ्य सेवाओं की खुली पोल, महकमे में हड़कंप

घटना की जानकारी मिलने के बाद कोतवाली में लोगों की भीड़ जमा हो गई. क्रशर स्वामी ने मामले में दारोगा के खिलाफ तहरीर सौंपते हुए कार्रवाई करने की मांग की है. मामले में कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

रामनगर: कोतवाली रामनगर में तैनात दारोगा पर एक क्रशर स्वामी के साथ अभद्रता और मारपीट करने का आरोप लगा है. मामले में स्टोन क्रशर स्वामी ऋषि सचदेवा (Stone Crusher Swami Rishi Sachdeva) ने पुलिस को दी तहरीर दी. जिसमें उसने बताया कि गुरुवार को देर रात उसके किसी मित्र का लखनपुर क्षेत्र में विवाद हो गया था, जिसको लेकर वह कोतवाली पहुंचा. जहां तैनात दारोगा नीरज चौहान से ऋषि ने कोतवाल से मिलने की बात कही.

दारोगा पर मारपीट का आरोप

क्रशर मालिक का आरोप है कि रामनगर कोतवाली दारोगा (Ramnagar Kotwali Inspector) ने कोतवाली में ही उसके साथ अभद्रता और मारपीट की. इतना ही नहीं दारोगा उसका कॉलर पकड़कर घसीटते हुए कपड़े उतारने की धमकी देने लगा और उसकी तलाशी लेकर जेब में रखा सामान भी निकाल लिया.
ये भी पढ़ें: GMOU की बस में गर्भवती ने बच्चे को दिया जन्म, स्वास्थ्य सेवाओं की खुली पोल, महकमे में हड़कंप

घटना की जानकारी मिलने के बाद कोतवाली में लोगों की भीड़ जमा हो गई. क्रशर स्वामी ने मामले में दारोगा के खिलाफ तहरीर सौंपते हुए कार्रवाई करने की मांग की है. मामले में कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : Dec 2, 2022, 3:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.