मसूरी: लॉकडाउन के बीच राशन दुकानों पर छापेमारी की गई. छापेमारी से राशन विक्रेताओं में हड़कंप मच गया. विभाग के इंस्पेक्टर विवेक शाह ने दुकानों के स्टाॅक और वितरण की जांच की. साथ ही सरकार द्वारा उपभोक्ताओं को लाॅकडाउन के समय पर दी जाने वाली सामग्री को लेकर भी उपभोक्ताओं से पूछताछ की.
खाद्य पूर्ति इंस्पेक्टर विवेक शाह ने कहा कि उन्होंने राशन के दुकानों की सघन चेकिंग की. उपभोक्ताओं को पूरी मात्रा में राशन दिया जा रहा है इसकी भी जानकारी ली गई है. उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान किसी भी प्रकार की अनियमितताएं किसी भी दुकान में नहीं मिली हैं. उन्होंने कहा कि खाद्य पूर्ति विभाग का मुख्य लक्ष्य है कि सरकार के द्वारा लोगों के दी जानी वाली भी योजना सीधे तौर पर उपभोक्ताओं तक पहुंचे जिससे की लाॅकडाउन के समय लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो.
यह भी पढ़ें-खटीमा: किसानों ने सब्जी फेंककर किया बवाल, जानें पूरा मामला
विवेक शाह ने बताया कि पूर्व में ही खाद्य पूर्ति विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को राशन संबंधित कागजात राशन डीलरों को उपलब्ध कराए जाने थे, परंतु कई लोगों ने यह कार्य नहीं किया है, जिस वजह से उन्हें राशन लेने में दिक्कत हो रही है. उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन के समय पर भी उपभोक्ता अपने राशन कार्ड से संबंधित कागजात राशन डीलर को दे सकते हैं.
उन्होंने कहा कि सभी राशन विक्रेताओं को उपभोक्ताओं के साथ अच्छा व्यवहार करना है. इसके अतिरिक्त समय से राशन उपलब्ध कराने को लेकर सख्त निर्देश दिए गए. साथ ही उन्होंने कहा की सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से अगले तीन माह का राशन दिया जा चुका है व प्रधानमंत्री अन्न योजना का राशन जल्द उपलब्ध करा दिया जाएगा.