ETV Bharat / state

घास लेने गई महिलाओं पर घायल गुलदार ने की हमले की कोशिश, भागकर बचाई जान - Injured leopard

नैनीताल वन प्रभाग के मनोरा रेंज में घास लेने जंगल गई महिलाओं पर तेंदुए ने हमला कर दिया. लेकिन तेंदुआ घायल अवस्था में था, इसलिए कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. वहीं वाइल्ड लाइफ की टीम ने तेंदुए को रेस्क्यू कर लिया है, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 19, 2023, 2:01 PM IST

हल्द्वानी: नैनीताल वन प्रभाग के मनोरा रेंज में एक तेंदुआ घायल अवस्था में मिला है. घटना जमरानी नदी के पास की है. बताया जा रहा है कि सुबह जंगल में घास लेने जा रही महिला पर गुलदार ने हमले की कोशिश की. तेंदुए के घायल होने की जानकारी ग्रामीणों ने वन विभाग को दी, लेकिन सूचना के बावजूद वन विभाग की टीम काफी देरी बाद मौके पर पहुंची. वहीं घायल तेंदुआ दिखने के बाद ग्रामीण खौफजदा हैं.

मौके पर पहुंची वाइल्ड लाइफ की टीम: बताया जा रहा है कि तेंदुआ गंभीर रूप से घायल है. जिसके पिछले हिस्से में गंभीर चोटें आई है, जिसके चलते हैं वह दौड़ नहीं पा रहा है. प्रभागीय वन अधिकारी नैनीताल चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि तेंदुए की घायल होने की सूचना के बाद वाइल्ड लाइफ की टीम तेंदुए को रेस्क्यू कर लिया है. तेंदुआ गंभीर हालत में घायल है. तेंदुए के रेस्क्यू के बाद घायल होने के कारणों का पता चल सकेगा. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने जैसे ही वन विभाग को सूचना दी, तत्काल वाइल्ड लाइफ के डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंची.
पढ़ें-नैनीताल डिग्री कॉलेज के पास घूमता दिखा गुलदार, छात्रों में दहशत

गुलदार की दस्तक से ग्रामीणों में खौफ: गौरतलब है कि नैनीताल रेंज के काठगोदाम मनोरा रेंज अंतर्गत कई तेंदुए हैं. जहां पूर्व में तेंदुए कई लोगों को अपना निवाला भी बना चुके हैं. ऐसे में एक बार तेंदुए के घायल होने के बाद ग्रामीणों में दहशत है. ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुए अक्सर ग्रामीण क्षेत्रों में दिखाई देते हैं, जिसके चलते जान माल का खतरा भी बना रहता है. उन्होंने वन विभाग से क्षेत्र में नियमित गश्त लगाने की मांग की है.

अल्मोड़ा में चहकदमी करते दिखे गुलदार: अल्मोड़ा नगर में गुलदारों की चहलकदमी बढ़ने लगी है. गुलदार लगातार आबादी इलाकों में घूमते दिखाई दे रहे हैं. बीती रात चीनाखान मोहल्ले में दो गुलदार चहलकदमी करते दिखाई दिए. वहीं गुलदार की चहलकदमी का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिससे क्षेत्र के लोगों में दहशत है. लोग अब शाम होते ही अपने घरों में दुबकने को मजबूर हैं. क्षेत्र के लोग ने वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है.

हल्द्वानी: नैनीताल वन प्रभाग के मनोरा रेंज में एक तेंदुआ घायल अवस्था में मिला है. घटना जमरानी नदी के पास की है. बताया जा रहा है कि सुबह जंगल में घास लेने जा रही महिला पर गुलदार ने हमले की कोशिश की. तेंदुए के घायल होने की जानकारी ग्रामीणों ने वन विभाग को दी, लेकिन सूचना के बावजूद वन विभाग की टीम काफी देरी बाद मौके पर पहुंची. वहीं घायल तेंदुआ दिखने के बाद ग्रामीण खौफजदा हैं.

मौके पर पहुंची वाइल्ड लाइफ की टीम: बताया जा रहा है कि तेंदुआ गंभीर रूप से घायल है. जिसके पिछले हिस्से में गंभीर चोटें आई है, जिसके चलते हैं वह दौड़ नहीं पा रहा है. प्रभागीय वन अधिकारी नैनीताल चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि तेंदुए की घायल होने की सूचना के बाद वाइल्ड लाइफ की टीम तेंदुए को रेस्क्यू कर लिया है. तेंदुआ गंभीर हालत में घायल है. तेंदुए के रेस्क्यू के बाद घायल होने के कारणों का पता चल सकेगा. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने जैसे ही वन विभाग को सूचना दी, तत्काल वाइल्ड लाइफ के डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंची.
पढ़ें-नैनीताल डिग्री कॉलेज के पास घूमता दिखा गुलदार, छात्रों में दहशत

गुलदार की दस्तक से ग्रामीणों में खौफ: गौरतलब है कि नैनीताल रेंज के काठगोदाम मनोरा रेंज अंतर्गत कई तेंदुए हैं. जहां पूर्व में तेंदुए कई लोगों को अपना निवाला भी बना चुके हैं. ऐसे में एक बार तेंदुए के घायल होने के बाद ग्रामीणों में दहशत है. ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुए अक्सर ग्रामीण क्षेत्रों में दिखाई देते हैं, जिसके चलते जान माल का खतरा भी बना रहता है. उन्होंने वन विभाग से क्षेत्र में नियमित गश्त लगाने की मांग की है.

अल्मोड़ा में चहकदमी करते दिखे गुलदार: अल्मोड़ा नगर में गुलदारों की चहलकदमी बढ़ने लगी है. गुलदार लगातार आबादी इलाकों में घूमते दिखाई दे रहे हैं. बीती रात चीनाखान मोहल्ले में दो गुलदार चहलकदमी करते दिखाई दिए. वहीं गुलदार की चहलकदमी का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिससे क्षेत्र के लोगों में दहशत है. लोग अब शाम होते ही अपने घरों में दुबकने को मजबूर हैं. क्षेत्र के लोग ने वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.