ETV Bharat / state

टांडा रेंज में घायल अवस्था में मिला हाथी, वन महकमे में मची खलबली

तराई केंद्रीय वन प्रभाग के टांडा रेंज में एक घायल हाथी मिलने से वन महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, वन्यजीव चिकित्सा के दल ने हाथी का उपचार शुरू कर दिया है.

image.
टांडा रेंज से बरामद हुआ घायल हाथी.
author img

By

Published : Dec 18, 2019, 10:38 PM IST

हल्द्वानी: तराई केंद्रीय वन प्रभाग के टांडा रेंज में एक घायल हाथी मिलने से वन महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. वन विभाग और वन्य जीव चिकित्सक हाथी के उपचार में लग गए हैं. बताया जा रहा है कि हाथी का पिछला पैर जख्मी हो चुका है, जबकि पूछ में भी काफी चोट है. वन विभाग का कहना है कि बाघ ने हाथी पर हमला कर घायल किया है.

बता दें कि, टाटा वन क्षेत्र के जंगल में एक हाथी घायल अवस्था में मिला. इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दे दी गई है. वन्य जीव प्रतिपालक के निर्देश के बाद कॉर्बेट टाइगर से पहुंचे वन्यजीव चिकित्सा के दल ने हाथी का उपचार शुरू कर दिया है.

वन संरक्षक पश्चिमी वृत्त पराग मधुकर घकाते ने बताया कि फिलहाल हाथी को निगरानी में रखकर इलाज किया जा रहा है. हाथी के गतिविधियों पर वन कर्मियों और चिकित्सकों की टीम लगातार काम कर रही है. जिससे उसको किसी प्रकार का कोई नुकसान न पहुंच सके. उन्होंने बताया कि हाथी पर संभवत बाघ ने हमला किया है, क्योंकि उसपर बाघ के पंजों के निशान मिले हैं.

हल्द्वानी: तराई केंद्रीय वन प्रभाग के टांडा रेंज में एक घायल हाथी मिलने से वन महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. वन विभाग और वन्य जीव चिकित्सक हाथी के उपचार में लग गए हैं. बताया जा रहा है कि हाथी का पिछला पैर जख्मी हो चुका है, जबकि पूछ में भी काफी चोट है. वन विभाग का कहना है कि बाघ ने हाथी पर हमला कर घायल किया है.

बता दें कि, टाटा वन क्षेत्र के जंगल में एक हाथी घायल अवस्था में मिला. इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दे दी गई है. वन्य जीव प्रतिपालक के निर्देश के बाद कॉर्बेट टाइगर से पहुंचे वन्यजीव चिकित्सा के दल ने हाथी का उपचार शुरू कर दिया है.

वन संरक्षक पश्चिमी वृत्त पराग मधुकर घकाते ने बताया कि फिलहाल हाथी को निगरानी में रखकर इलाज किया जा रहा है. हाथी के गतिविधियों पर वन कर्मियों और चिकित्सकों की टीम लगातार काम कर रही है. जिससे उसको किसी प्रकार का कोई नुकसान न पहुंच सके. उन्होंने बताया कि हाथी पर संभवत बाघ ने हमला किया है, क्योंकि उसपर बाघ के पंजों के निशान मिले हैं.

Intro:sammry- टांडा के जंगल में बाघ ने हाथी को किया घायल वन्यजीव डॉक्टर उपचार में लगे।( इस खबर में विजुअल मेल से उठाए जबकि बाइट मोजों से)

एंकर- हल्द्वानी के तराई केंद्रीय वन प्रभाग के टांडा रेंज में एक घायल हाथी मिलने पर वन महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग और वन्य जीव चिकित्सक हाथी के उपचार में लग गए हैं। बताया जा रहा है कि हाथी का पिछला पैर जख्मी हो चुका है जबकि पूछ में भी काफी चोट है। फिलहाल वन्यजीव चिकित्सक में हाथी के उपचार के साथ साथ उसकी निगरानी भी कर रहे हैं बताया जा रहा है कि बाघ द्वारा हाथी को घायल किया गया है।





Body:टाटा वन क्षेत्र के जंगल में एक हाथी की घायल होने की सूचना पर वन महकमे ने हाथी की जंगलों में ढूंढ खोज करनी शुरू कर दी जिसके बाद एक विशालकाय हाथी जख्मी पड़ा हुआ पाया गया। इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी जिसके बाद वन्य जीव प्रतिपालक के निर्देश के बाद कॉर्बेट टाइगर से पहुंचे वन्यजीव चिकित्सा के दल ने हाथी के उपचार शुरू कर दिया है ।
वन संरक्षक पश्चिमी वृत्त पराग मधुकर घकाते ने बताया कि फिलहाल हाथी को निगरानी में रखकर इलाज किया जा रहा है। हाथी के गतिविधियों पर वन कर्मियों और चिकित्सकों की टीम लगातार काम कर रही है जिससे कि उसको और नुकसान न पहुंच सके।


Conclusion:पराग मधुकर घकाते के मुताबिक हाथी संभवत बाघ के हमले से घायल हुआ है। क्योंकि हाथी के घायल वाले जगह पर बाघ के पंजों के निशान मिले हैं।

बाइट -पराग मधुकर घकाते वन संरक्षक पश्चिमी वृत्त
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.