नैनीताल: उत्तराखंड में सरकार के दामों में जो बीस प्रतिशत की कटौती गई है उसका हर जगह विरोध होना शुरू हो गया है. नैनीताल पहुंची नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश इस मुद्दे पर सरकार के घेरने की कोशिश की. सरकार का ये फैसला जन विरोधी है.
नेता प्रतिपक्ष हृदयेश ने कहा कि उत्तराखंड में शराब सस्ती करने से सबसे ज्यादा नुकसान महिलाओं का होगा. महिलाओं की इस लड़ाई को वो सड़कों पर लड़ेंगी. शराब सस्ती होने से उत्तराखंड के राजस्व को भी नुकसान होगा.
पढ़ें- नैनीताल: इंदिरा हृदयेश ने त्रिवेंद्र सरकार पर बोला हमला, विकास विरोधी होने का लगाया आरोप
उत्तराखंड में सरकार ने शराब की दुकानों को लॉटरी के माध्यम से देने के फैसले लिया है. जिस पर नेता प्रतिपक्ष हृदयेश ने कहा कि सरकार के फैसले को राज्य को राजस्व नहीं मिलेगा. ऐसे तो दुकानों का आवंटन तक नहीं हो पाएंगे. नेता प्रतिपक्ष हृदयेश ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार युवाओं रोजगार देने के बजाय शराब सस्ती करते उन्हें नशे का आदी बनाने का काम कर रही है. शराब सस्ती होने का सीधा असर युवाओं पर पड़ेगा.