हल्द्वानी: नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने पिछले साल चारधाम यात्रा में हुई तीर्थयात्रियों की मौतों पर सरकार को घेरा है. हृदयेश ने सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि अगर इस बार एक भी यात्री की मौत होती है तो सरकार को इस्तीफा देना चाहिए.
नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने प्रदेश में चारधाम यात्रा की तैयारियों पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि अगर यात्रा के दौरान एक भी यात्री की मौत होती है तो सरकार से इस्तीफा मांगा जाना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछली बार चारधाम यात्रा के लिए सरकार बिल्कुल भी गंभीर नहीं थी. सरकार में बैठे नेता अपने-अपने पदों को बचाने में लगे हुए थे.
इंदिरा ने कहा कि इस यात्रा में देश दुनिया से लाखों लोग पहुंचते हैं. ऑल वेदर रोड को लेकर इंदिरा हृदयेश ने कहा कि काम पूरी तरह से अधूरा पड़ा हुआ है.