ETV Bharat / state

आपदा प्रबंधन में राज्य सरकार पूरी तरह फेल: इंदिरा हृदयेश - उत्तराखंड में आपदा प्रबंधन विफल

नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला. नेता प्रतिपक्ष ने प्रदेश सरकार को आपदा प्रबंधन में पूरी तरह विफल करार दिया है.

indira
इंदिरा हृदयेश
author img

By

Published : Aug 15, 2020, 10:22 AM IST

हल्द्वानी: नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने प्रदेश सरकार को आपदा प्रबंधन में पूरी तरह से फेल करार दिया है. उन्होंने कहा कि पिथौरागढ़ जनपद में भारी आपदा आई हुई है. बरसात के चलते धारचूला, मुनस्यारी तहसील के कई इलाकों में भारी तबाही मची है. लेकिन प्रदेश सरकार या उसके नुमाइंदे वहां के लोगों से मिलने तक नहीं पहुंची. लोगों के रहने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है. आपदा में लोगों के घर बर्बाद हो चुके हैं. लेकिन प्रदेश सरकार पूरी तरह से अनदेखा कर रही है. यहां तक की वहां के लोगों के लिए मुआवजा और राहत राशि भी नहीं पहुंचाई है.

नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश.

इंदिरा हृदयेश ने कहा कि प्रभावित क्षेत्र के लोगों के विस्थापन के लिए सरकार द्वारा कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार का कोई भी प्रतिनिधि वहां के लोग से मिलने और वहां हुए नुकसान के आकलन करने के लिए नहीं पहुंचा है.

उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय विधायक लोगों तक मदद पहुंचा रहे हैं. यहां तक की मदद के दौरान वह चोटिल भी हो चुके हैं. जबकि कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पूरे आपदा प्रभावित क्षेत्रों का पैदल भ्रमण कर लोगों की समस्याएं की जानकारी भी जुटा चुके हैं.

पढ़ें: गैरसैंण पर विपक्ष का हमला, कहा- ग्रीष्मकालीन राजधानी के नाम पर राजनीतिक घोषणा

इंदिरा हृदयेश ने कहा कि पहाड़ के सीमांत इलाकों की सरकार द्वारा उपेक्षा की जा रही है. ऐसे में जनता में खासा रोष है और आने वाले समय में इस सरकार को जवाब देगी.

हल्द्वानी: नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने प्रदेश सरकार को आपदा प्रबंधन में पूरी तरह से फेल करार दिया है. उन्होंने कहा कि पिथौरागढ़ जनपद में भारी आपदा आई हुई है. बरसात के चलते धारचूला, मुनस्यारी तहसील के कई इलाकों में भारी तबाही मची है. लेकिन प्रदेश सरकार या उसके नुमाइंदे वहां के लोगों से मिलने तक नहीं पहुंची. लोगों के रहने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है. आपदा में लोगों के घर बर्बाद हो चुके हैं. लेकिन प्रदेश सरकार पूरी तरह से अनदेखा कर रही है. यहां तक की वहां के लोगों के लिए मुआवजा और राहत राशि भी नहीं पहुंचाई है.

नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश.

इंदिरा हृदयेश ने कहा कि प्रभावित क्षेत्र के लोगों के विस्थापन के लिए सरकार द्वारा कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार का कोई भी प्रतिनिधि वहां के लोग से मिलने और वहां हुए नुकसान के आकलन करने के लिए नहीं पहुंचा है.

उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय विधायक लोगों तक मदद पहुंचा रहे हैं. यहां तक की मदद के दौरान वह चोटिल भी हो चुके हैं. जबकि कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पूरे आपदा प्रभावित क्षेत्रों का पैदल भ्रमण कर लोगों की समस्याएं की जानकारी भी जुटा चुके हैं.

पढ़ें: गैरसैंण पर विपक्ष का हमला, कहा- ग्रीष्मकालीन राजधानी के नाम पर राजनीतिक घोषणा

इंदिरा हृदयेश ने कहा कि पहाड़ के सीमांत इलाकों की सरकार द्वारा उपेक्षा की जा रही है. ऐसे में जनता में खासा रोष है और आने वाले समय में इस सरकार को जवाब देगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.