हल्द्वानी: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2021-22 का बजट पेश किया है. इसको लेकर उत्तराखंड की नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने केंद्रीय बजट को आम आदमी के लिए निराशाजनक बताया है. उनका कहना है कि जिस तरह से लोगों को उम्मीद थी कि बजट से उनको राहत मिलेगी, लेकिन इस बजट से आम जनता को कोई राहत नहीं मिली है.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस बजट ने महंगाई और बढ़ा दी है. बजट में उत्तराखंड के लिए भी कोई विशेष राहत नहीं मिली है. उत्तराखंड के लिए पिछले कई सालों से ग्रीन बोनस की मांग की जा रही है, लेकिन उत्तराखंड को ग्रीन बोनस तक नहीं मिल पाया.
नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृरदेश ने कहा कि इस बजट में आम जनता को महंगाई के अलावा कुछ नहीं मिला है. कृषि और डीजल-पेट्रोल पर सेस लगाकर महंगाई बढ़ाने का काम किया गया है. उन्होंने कहा कि कृषि पर सेस लगने के बाद अनाज सहित सहित सभी उत्पादन महंगे हो जाएंगे. इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक सामानों के दामों में भी वृद्धि की गई है, जिससे जनता पर बोझ पड़ेगा. उन्होंने कहा कि सोना-चांदी जरूर थोड़ी सस्ती हुई है. लेकिन आम आदमी के लिए सोना-चांदी मायने नहीं रखती है. उन्होंने कहा कि इस बजट में उद्योगपतियों को फायदा मिला है.
पढ़ें- बजट 2021-22 : जम्मू कश्मीर में शुरू होगी गैस पाइप लाइन परियोजना, मोबाइल हो सकते हैं महंगे
नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृरदेश ने उत्तराखंड के बजट पर बोलते हुए कहा कि उत्तराखंड सरकार अपने संसाधनों के अनुसार बजट पेश करेगी. उत्तराखंड में बेरोजगारी, महंगाई और पलायन चरम पर है. ऐसे में प्रदेश सरकार को अपने बजट में महंगाई कम करने और युवाओं के लिए रोजगार पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है.