हल्द्वानी: राजस्थान में जारी राजनीतिक उठापटक के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जहां अपनी सरकार बचाने में कामयाब हो गए तो वहीं उन्हें सचिन पायलट को सरकार से बाहर करने का मौका भी मिल गया है. राजस्थान की राजनीति में इस समय जो घटनाक्रम चल रहा है, उसको लेकर जब उत्तराखंड की नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश से बात कि गई तो उन्होंने कहा कि सचिन पायलट ने जल्दबाजी की है, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा है.
राजस्थान की राजनीति में इस समय जो उठापटक चल रही है उसके लिए नेता प्रतिपक्ष हृदयेश ने बीजेपी को ही जिम्मेदार बताया है. हृदयेश ने कहा कि धन का सदुपयोग कर विधायकों को खरीदने का काम बीजेपी से बेहतर कोई नहीं कर सकता है.
पढ़ें- राजधानी की सड़कों पर आवारा पशु बने परेशानी का सबब, जिम्मेदार अधिकारी दे रहे ये दलील
हृदयेश ने कहा कि उत्तराखंड में तत्कालीन हरीश रावत सरकार को गिराने के लिए बीजेपी ने यही षड्यंत्र रचा था. हृदयेश के मुताबिक, तब बीजेपी ने कांग्रेस के एक विधायक को खरीदने के लिए न्यूनतम सात करोड़ रुपए का ऑफर दिया था, लेकिन तब भी बीजेपी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाई थी और आज राजस्थान में भी नहीं हो पाई है.