हल्द्वानी: आम आदमी पार्टी ने जब से उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की सभी सीटों पर लड़ने का एलान किया है, तब से प्रदेश की राजनीति में हलचल मची हुई है. इसे लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. उत्तराखंड कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने भी इस मामले में बयान दिया है. उन्होंने कहा दिल्ली और उत्तराखंड की भौगोलिक परिस्थिति में बहुत ज्यादा अंतर है, इसलिए आम आदमी पार्टी का उत्तराखंड में कुछ नहीं हो सकता है.
पढे़ं- रिस्पना-बिंदाल रिवरफ्रंट योजना, MDDA नई कंपनी के साथ करेगी करार
लिहाजा, यहां की भौगोलिक परिस्थितियों को आम आदमी पार्टी बिल्कुल भी नहीं समझती है. इंदिरा हृदयेश ने कहा यहां सिर्फ कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुकाबला होगा. जिसमें कांग्रेस 2022 का चुनाव जीतकर सत्ता में वापसी करेगी.
पढे़ं- रामनगर: पुलिस ने 700 ग्राम अफीम के साथ युवक को किया गिरफ्तार
वहीं, आम आदमी पार्टी को उत्तराखंड में चंदे से चुनाव लड़ने के सवाल पर इंदिरा ने कहा जब कांग्रेस को यहां चंदा नहीं मिल पाता तो आम आदमी को कहां से मिलेगा.