हल्द्वानी: विधानसभा सत्र समाप्त होने के बाद हल्द्वानी पहुंची नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने प्रदेश में बिगड़ रही कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा हरिद्वार और पौड़ी में नाबालिग से दुष्कर्म की घटनाएं सामने आई हैं. इसके अलावा हल्द्वानी में अमित हत्याकांड सहित तमाम अपराधिक घटनाएं राज्य में हो रही है. नेता प्रतिपक्ष से कहा पुलिस और उनके अधिकारी अपने जिम्मेदारियों और कर्तव्यों के प्रति गंभीर नहीं हैं. साथ ही सरकार को कानून व्यवस्था सुधारने की भी कोई चिंता नहीं है.
नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा हरिद्वार में नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म का मामला विधानसभा में उठठने के बाद भी सरकार कोई ऐसा ठोस कानून लाने को तैयार नहीं है, जिससे मासूम बच्चियों और महिलाओं की सुरक्षा के प्रति ठोस कदम उठाए जा सके. नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा है प्रदेश में कानून व्यवस्था खराब होने के बावजूद सरकार अधिकारियों को पनिशमेंट नहीं देती. यही वजह है कि अधिकारी आज आपराधिक घटनाओं को रोकने के प्रति संवेदनशील नहीं हैं.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में स्थापित किए जाएंगे 190 अटल उत्कृष्ट विद्यालय, CM त्रिवेंद्र ने दी मंजूरी
नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि हरिद्वार और पौड़ी में हुई दुष्कर्म की घटना पर उन्होंने सरकार से फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाकर जल्द अपराधियों को सजा दिलाने की मांग की है. जिससे कि इस तरह की घटनाओं में जल्द से जल्द न्याय मिल सके.