हल्द्वानी: नैनीताल जिले के बेतालघाट में खंडहर हो चुके पंचायत भवन में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में रविवार को सांप के काटने से पांच साल की बच्ची की मौत हो गई थी. जिस पर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने सरकार और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इंदिरा हृदयेश ने कहा है कि बच्ची की मौत से स्पष्ट है कि सरकार प्रवासियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है. यही नहीं सरकार के प्रतिनिधि भी बच्ची के परिवार से मिलने नहीं पहुंचे. ऐसे में उस परिवार को सरकार ने अपने हाल पर छोड़ दिया है.
इंदिरा हृदयेश ने कहा कि बच्ची की मौत के बाद प्रशासन और सरकार के प्रतिनिधि को तुरंत उसके परिवार से मिलकर सांत्वना दी जानी चाहिए थी. साथ ही कम से कम 5 लाख रुपये की तुरंत आर्थिक सहायता भी दी जानी चाहिए. लेकिन सरकार और प्रशासन ने कोई कदम न उठाकर मामले से पल्ला झाड़ने की कोशिश की है.
पढ़े: क्वारंटाइन सेंटर में नवविवाहिता से रेप के प्रयास में पुलिस कर्मी को जेल, हो सकती है बर्खास्तगी
इंदिरा हृदयेश ने कहा है कि सरकार पंचायतों और स्कूलों को क्वारंटाइन तो बना रही है, लेकिन वहां कोई व्यवस्था नहीं बना पाई है, न ही वहां कीटनाशक का छिड़काव किया जा रहा है. ऐसे में सरकार और प्रशासन की लापरवाही देखी जा रही है.
गौरतलब है कि दिल्ली से नैनीताल जनपद के बेतालघाट एक प्रवासी परिवार पहुंचा था. प्रवासी परिवार को खंडहर हो चुके स्कूल में प्रशासन द्वारा क्वारंटाइन किया गया था जहां रविवार को एक जहरीले सांप ने 5 वर्षीय बच्ची को काट लिया था. उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी.