रामनगर: इनकम टैक्स की टीम आज रामनगर पहुंची. जहां इनकम टैक्स की टीम ने सर्राफा चौक निवासी बट्टू लाला प्रयाग नारायण सुनहरा के घर छापेमारी की. फिलहाल अभी कार्रवाई जारी है.
बता दें कि आज रामनगर के प्रसिद्ध सुनहार बट्टू लाला प्रयाग नारायण सर्राफा के घर इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी की कार्रवाई की. जिसके बाद इनकम टैक्स की टीम उनके मुख्य बाजार स्थित सुनार प्रतिष्ठान पहुंची. जहां भी छापेमारी की गई. साथ ही रामनगर काशीपुर हाईवे पर स्थित ब्लू ऑर्चिट रिसॉर्ट में भी जानकारी जुटाई गई.
पढ़ें- मुस्लिम विवि को लेकर पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- वो तुष्टिकरण कर रहे हैं
छापेमारी की कार्रवाई से मीडिया को दूर रखा गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस छापेमारी में एक से दो दिन का समय लगेगा. जिसके बाद भी ही सारे तथ्य सामने रखे जाएंगे. बता दें कि सर्राफा व्यवसाई की सर्राफा प्रतिष्ठान के साथ ही 60 कमरों से ज्यादा रूम्स की प्रॉपर्टी काशीपुर रामनगर मुख्य मार्ग पर है.