हल्द्वानी: प्रदेश के अग्रणी बैंकों में अपने इकलौते वाणिज्यक बैंक द नैनीताल बैंक लिमिटेड ने आज हल्द्वानी के लालडाँठ में अपने बैंक का 158 वीं शाखा का उद्घाटन किया. शाखा का उद्घाटन बैंक के चेयरमैन और मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिनेश पंत ने किया.
पढ़ें- यूज्ड कुकिंग ऑयल से बनाया जाएगा बायोडीजल
बैंक के चेयरमैन दिनेश पंत ने बताया कि 98 वर्ष पुराने इस ऐतिहासिक नैनीताल बैंक की वर्तमान वित्तीय वर्ष में 25 शाखाएं खोलने का लक्ष्य रखा गया था. जिसमें 18 शाखाएं खुल चुकी हैं, उन्होंने बताया कि आने वाले समय में नैनीताल बैंक का व्यवसाय को 20,000 करोड़ तक ले जाने का लक्ष्य रखा गया है. बैंक के चेयरमैन दिनेश पंत ने बताया कि नैनीताल बैंक लगातार प्रगति की ओर बढ़ रहा है. उन्होंने बताया कि वर्तमान में बैंक का कारोबार 11,500 करोड़ पहुंच चुका है. बैंक एग्रीकल्चर के साथ रिटेल सेक्टर में अपना विशेष सहभागिता निभा रहा हैं. जिससे कि उत्तराखंड के लोगों को नैनीताल बैंक के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा जोड़ा जा सके साथी सरकार की योजनाओं के साथ-साथ बैंक द्वारा स्वरोजगार के लिए स्थानीय लोगों को लोन उपलब्ध कराया जा रहे हैं, जिससे कि लोगों को ज्यादा से ज्यादा स्वरोजगार उपलब्ध हो सके.
उन्होंने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में एनपीए को लेकर बैंक ने बड़े पैमाने पर अभियान चलाकर ऋण वसूली का काम किया है, जिसके तहत वित्तीय वर्ष में अभी तक ₹55 करोड़ एनपीए की वसूली की जा चुकी है. उन्होंने बताया कि नैनीताल बैंक अपने पांच राज्यों में शाखाओं के माध्यम से जनता को सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है.