हल्द्वानी: कई राज्यों में बर्ड फ्लू से पक्षियों के मरने की घटना सामने आने बाद उत्तराखंड में भी अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में उत्तराखंड वन विभाग नदियों में विचरण करने वाले प्रवासी पक्षियों की निगरानी ड्रोन कैमरे से करने जा रहा है. नदियों में प्रवासी पक्षियों की मौत होने पर ड्रोन कैमरे के माध्यम से जानकारी हासिल हो सकेगी.
प्रभागीय वनधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि तराई पूर्वी वन प्रभाग अंतर्गत बैगुल डैम, नानक सागर और शारदा नदी में भारी संख्या में प्रवासी पक्षी पहुंचे रहे हैं. इन नदियों के बीच में बने टापू पर भारी संख्या में प्रवासी पक्षी पहुंच कर विवरण कर रहे हैं. ऐसे में वन विभाग की टीम नदियों में बने टापू पर प्रवासी पक्षियों की निगरानी नहीं कर पा रहा है, जिसको देखते हुए वन विभाग की टीम प्रवासी पक्षियों की निगरानी ड्रोन कैमरे के माध्यम से करने जा रहा है.
यह भी पढ़ें-उत्तराखंड में बर्ड फ्लू संक्रमित राज्यों से मुर्गियों और अंडों की आपूर्ति पर रोक
उन्होंने बताया कि बर्ड फ्लू के मद्देनजर इन नदियों और उसमें बने टापू की निगरानी ड्रोन के माध्यम से सप्ताह में 2 दिन की जाएगी. इसके अलावा सभी वनकर्मियों को अलर्ट किया गया है. वनों के अंदर पक्षियों के मरने की स्थिति में इसकी सूचना तुरंत उच्च अधिकारियों को दें. जिससे कि समय रहते बर्ड फ्लू पर नियंत्रण पाया जा सके.