हल्द्वानी: जिला अध्यक्ष के घर पर धमाके के मामले में 20 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. इस मामले को लेकर डीआईजी ने आज मीडिया में बयान जारी किया है. जिसमें उन्होंने जांच के जुड़े पहलुओं के बारे में बताया है. उन्होंने बताया है कि जांच के लिए तमाम एजेंसियों को बुलाया गया है. इसमें उत्तराखंड पुलिस की कुमाऊं रेंज की फॉरेंसिक यूनिट, बम डिस्पोजल स्क्वॉयड और उधम सिंह नगर फायर यूनिट नैनीताल, डॉग स्क्वॉयड नैनीताल की मदद ली जा रही है
बीजेपी के जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट के घर में देर रात हुए धमाके के मामले में 20 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा है. पुलिस तमाम पहलुओं पर जांच कर रही है. इसे लेकर कुमाऊं डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने प्रेस नोट जारी किया है. जिसमें बताया है कि जांच के लिए तमाम एजेंसियों को बुलाया गया है.
कुछ इलेक्ट्रॉनिक्स और फायर इक्विपमेंट से संबंधित मैकेनिकल एक्सपर्ट्स की भी मदद भी मामले में ली गई है. एनआईए के ब्लास्ट एक्सपर्ट्स से लाइव स्ट्रीमिंग कर घटना का ब्यौरा शेयर किया गया है. दिल्ली पुलिस और तेलंगाना पुलिस से भी पूर्व में इस तरीके की घटनाओं के बारे में विचार विमर्श किया गया है. पंतनगर यूनिवर्सिटी से फिजिक्स के एचओडी को भी मौके पर बुलाकर समीक्षा की गई है.
पढ़ेंः हल्द्वानी में BJP जिलाध्यक्ष के घर में ब्लास्ट, पूरा इलाका दहला, खिड़की दरवाजे गेट ध्वस्त
अब तक क्या कुछ निकलकर सामने आया
- अब तक की जांच में किसी प्रकार के आईडी ब्लास्ट के कंटेंट्स दिखाई नहीं दे रहे हैं. जैसे फ्यूज डेटोनेटर, बैटरी क्रेटर इत्यादि.
- ब्लास्ट का केंद्र बिंदु किचन रहा.
- प्रथम दृष्टया गैस के रिसाव से ही प्रेशर से ब्लास्ट होने की संभावना अब तक लग रही है.
- फिर भी इसमें हल्द्वानी थाने में एफआई आर नंबर 494/2021 धारा 436 आईपीसी में अज्ञात के खिलाफ, अज्ञात कारणों से मुकदमा पंजीकृत किया गया है.
अभी फिलहाल इस मामले में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा. सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है. सभी एजेंसियों से जांच रिपोर्ट मंगाई जा रही है.