हल्द्वानी: कोतवाली क्षेत्र के मंगल पड़ाव पुलिस चौकी के पास दो पक्षों में मामूली विवाद के बाद जमकर संघर्ष हुआ. दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया. फिलहाल दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा मामले में एसआईटी के हत्थे चढ़े 9 आरोपी, बाकियों की तलाश जारी
मंगल पड़ाव पुलिस चौकी प्रभारी कैलाश जोशी ने बताया कि होली खत्म होने के बाद अंबेडकरनगर और गांधीनगर के रहने वाले दो युवकों में मोबाइल गिरने को लेकर विवाद हो गया था. जिसको लेकर दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. मारपीट में दो लोग जख्मी हो गए. फिलहाल पुलिस कुछ लोगों को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुट गई है.