हल्द्वानी: उत्तराखंड के हल्द्वानी से दिल-दहलाने वाला वीडियो सामने आया है. एक बाइक सवार पानी की तेज धारा में पुलिया को पार करने की कोशिश कर रहा था. लेकिन पानी की धारा इतनी तेज थी कि युवक की बाइक बीच रास्ते में ही फंस गई. फिर क्या था, सड़क किनारे लोगों की सांसें ही अटक गईं. तस्वीरें चोरगलिया थाना क्षेत्र के हल्द्वानी-सितारगंज रोड पर स्थित शेर नाला की हैं.
पुलिया पार करते समय एक युवक पानी की तेज धारा में फंस गया. युवक काफी देर रात बाइक को बचाने की कोशिश में पानी से जद्दोजहद करता रहा, लेकिन पानी की तेज धारा ने उसे पुलिया के किनारे तक बहा दिया. युवक बहाव में काफी देर तक अपनी बाइक को बचाने की कोशिश करता रहा, लेकिन कुछ देर बाद उसकी हिम्मत जवाब दे गई. पानी की तेज धारा युवक की बाइक को अपने साथ बहा ले गई. इन सबके बीच युवक अपनी जान बचाने में कामयाब हो गया.
ये भी पढ़ें: 'कोरोनिल' पर बाबा रामदेव से जवाब मांगेगी उत्तराखंड सरकार, इम्यूनिटी बूस्टर के नाम पर लिया था लाइसेंस
हल्द्वानी के एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव का कहना है कि मॉनसून के मद्देनजर नाले और रपटों पर चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं. इसके बावजूद लोग रपटों को पार कर रहे हैं. ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए नालों और रपटों पर पुलिस की तैनाती की जाएगी.