ETV Bharat / state

सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर डीएम ने की अहम बैठक, नगर पालिका को दिए सख्त निर्देश - solid waste management

सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट व्यवस्था को लेकर नैनीताल डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल बुधवार को डीएम कैंप कार्यालय में अहम बैठक की. उन्होंने जिले के सभी नगर निकायों के अधिशासी अभियंता से सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की प्रगति रिपोर्ट भी मांगी. साथ ही अधिकारियों को ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की व्यवस्था को ठीक करने के निर्देश दिए.

haldwani
हल्द्वानी
author img

By

Published : Apr 21, 2022, 9:44 AM IST

हल्द्वानी: नैनीताल जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल बुधवार (DM Dhiraj Singh Garbyal) को डीएम कैंप कार्यालय में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट (solid waste management) को लेकर अहम बैठक की. बैठक में सभी नगर निकाय, नगर पंचायत, नगर पालिका, नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान डीएम ने अधिकारियों को ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की व्यवस्था को ठीक करने के निर्देश दिए.

डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने सभी निकायों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को व्यवस्थित तरीके से निस्तारण किया जाए, जिससे किसी भी तरह का कोई पर्यावरण को नुकसान ना पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जिले के सभी नगर निकायों के अधिशासी अभियंता से सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की प्रगति रिपोर्ट भी मांगी.

सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल की अहम बैठक.

उन्होंने कहा कि नगर पालिका रामनगर के अधिशासी अभियंता द्वारा सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट पर बेहतर काम किया गया है, जहां एमआरएफ (material recovery facility) सेंटर बनाया गया है, जिससे स्वयं सहायता समूह के माध्यम से संचालित किया जाता है. इसके अलावा घर-घर जाकर कूड़े का संग्रह करने का काम भी किया जाता है. जहां सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के काम से महिलाओं को रोजगार भी मिल रहा है, जो सराहनीय कार्य है. उन्होंने ने कहा कि सभी नगर निकाय, नगर पालिका रामनगर के तर्ज पर काम करें जिससे कि सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट निस्तारण ठीक से हो सकेय

इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि लालकुआं, भवाली, भीमताल, कालाढूंगी नैनीताल ,रामनगर निकाय क्षेत्र में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की व्यवस्था कार्य प्रगति पर है. लेकिन नगर निगम हल्द्वानी में सबसे ज्यादा कठिनाई सामने आ रही है. जहां सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को निस्तारण के लिए कई बार टेंडर प्रक्रिया निकाली गई लेकिन कोई कंपनियां इसमें प्रतिभाग नहीं कर रही है. जिससे हल्द्वानी नगर निगम के सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट निस्तारण में दिक्कत हो रहा है.
पढ़ें- चंपावत विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी ने विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा इस्तीफा

उन्होंने कहा कि सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट निस्तारण के लिए सरकार द्वारा बजट भी उपलब्ध कराया गया है, जिससे कि व्यवस्थाएं ठीक कर निस्तारण किया जाए. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की बजट की कोई दिक्कत नहीं है. नगर निकाय क्षेत्र में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट संबंधित जहां कहीं भी दिक्कत आ रही हैं, उनकी दिक्कत को तुरंत दूर कर वहां पर व्यवस्थाएं ठीक करने के निर्देश दिए गए हैं.

हल्द्वानी: नैनीताल जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल बुधवार (DM Dhiraj Singh Garbyal) को डीएम कैंप कार्यालय में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट (solid waste management) को लेकर अहम बैठक की. बैठक में सभी नगर निकाय, नगर पंचायत, नगर पालिका, नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान डीएम ने अधिकारियों को ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की व्यवस्था को ठीक करने के निर्देश दिए.

डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने सभी निकायों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को व्यवस्थित तरीके से निस्तारण किया जाए, जिससे किसी भी तरह का कोई पर्यावरण को नुकसान ना पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जिले के सभी नगर निकायों के अधिशासी अभियंता से सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की प्रगति रिपोर्ट भी मांगी.

सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल की अहम बैठक.

उन्होंने कहा कि नगर पालिका रामनगर के अधिशासी अभियंता द्वारा सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट पर बेहतर काम किया गया है, जहां एमआरएफ (material recovery facility) सेंटर बनाया गया है, जिससे स्वयं सहायता समूह के माध्यम से संचालित किया जाता है. इसके अलावा घर-घर जाकर कूड़े का संग्रह करने का काम भी किया जाता है. जहां सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के काम से महिलाओं को रोजगार भी मिल रहा है, जो सराहनीय कार्य है. उन्होंने ने कहा कि सभी नगर निकाय, नगर पालिका रामनगर के तर्ज पर काम करें जिससे कि सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट निस्तारण ठीक से हो सकेय

इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि लालकुआं, भवाली, भीमताल, कालाढूंगी नैनीताल ,रामनगर निकाय क्षेत्र में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की व्यवस्था कार्य प्रगति पर है. लेकिन नगर निगम हल्द्वानी में सबसे ज्यादा कठिनाई सामने आ रही है. जहां सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को निस्तारण के लिए कई बार टेंडर प्रक्रिया निकाली गई लेकिन कोई कंपनियां इसमें प्रतिभाग नहीं कर रही है. जिससे हल्द्वानी नगर निगम के सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट निस्तारण में दिक्कत हो रहा है.
पढ़ें- चंपावत विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी ने विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा इस्तीफा

उन्होंने कहा कि सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट निस्तारण के लिए सरकार द्वारा बजट भी उपलब्ध कराया गया है, जिससे कि व्यवस्थाएं ठीक कर निस्तारण किया जाए. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की बजट की कोई दिक्कत नहीं है. नगर निकाय क्षेत्र में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट संबंधित जहां कहीं भी दिक्कत आ रही हैं, उनकी दिक्कत को तुरंत दूर कर वहां पर व्यवस्थाएं ठीक करने के निर्देश दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.