रामनगरः इन दिनों खनन माफिया कोसी नदी के आरक्षित क्षेत्र में रात के अंधेरे में बेखौफ होकर नदी का सीना चीर रहे हैं. मामले की शिकायत के बाद वन विभाग नींद से जागा है. इसी को लेकर वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए चार डंपर, एक जेसीबी और एक पोकलैंड मशीन को मौके से अवैध खनन करते हुए पकड़ा. जबकि दो डंपर भागने में कामयाब रहे. सभी वाहनों को वन विभाग की टीम ने कब्जे में ले लिया है.
दरअसल, रामनगर की कोसी नदी के आरक्षित क्षेत्र में खनन माफिया बीते कई दिनों से रात के अंधेरे में अवैध खनन को अंजाम दे रहे थे, जिसकी भनक वन विभाग के आला अधिकारियों को नहीं थी. नदी में हो रहे अवैध खनन को लेकर मीडिया ने वन विभाग अधिकारियों से संपर्क साधा. सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने सोमवार देर रात मामले को गंभीरता से लेते हुए छापेमारी की कार्रवाई की.
ये भी पढ़ेंः सड़क निर्माण में घटिया सामग्री लगाने पर भड़के ग्रामीण, दी आंदोलन की चेतावनी
इस दौरान दो डंपर मौके से फरार हो गये, जबकि चार डंपर, एक जेसीबी और एक पोकलैंड मशीन अवैध खनन करते हुए पकड़े गये. जिसे वन कर्मियों ने सीज कर दिया है. उधर, मौके वन कर्मियों के अलावा विभाग का कोई बड़ा अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा था.