हल्द्वानी: वन विभाग द्वारा अवैध खनन पर कार्रवाई जारी है. विभाग की कार्रवाई से बचने के लिए खनन माफिया नई-नई तकनीक इजाद करते दिखाई दे रहे हैं.खनन माफिया नदियों से स्कूटर, घोड़ा बग्गी और घोड़ों से खनन कर रहे हैं. जिससे कि विभाग के नजरों में बचा जा सके. वहीं वन विभाग की टीम ने खनन माफिया पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पिछले 5 महीनों में भारी मात्रा में स्कूटर और घोड़ा बुग्गी पर जुर्माने की कार्रवाई की गई.
जिनके खिलाफ जुर्माने के साथ-साथ वाहन सीज की भी कार्रवाई की गई है. वहीं वन क्षेत्रअधिकारी गौला रेंज गणेश त्रिपाठी का कहना है कि खनन माफिया स्कूटर और घोड़ा बुग्गी पर बोरियों के माध्यम से रेता बजरी चोरी कर स्टॉक करते हैं और बाद में बड़े वाहनों के माध्यम से रेता बजरी की अवैध सप्लाई करते हैं. उन्होंने बताया कि अवैध खनन रोकने के लिए वन विभाग लगातार काम कर रही है. जिसके लिए चार गश्ती टीम भी गठित की गई हैं.टीम द्वारा अवैध खनन पर लगातार कार्रवाई की जा रही है जिससे खनन कारोबारी के हौसले पस्त हो चुके हैं.