रामनगरः नगर के मुख्य सड़क रानीखेत रोड के फुटपाथ पर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा किया हुआ है. अतिक्रमणकारी यहां की सौंदर्यीकरण को बदरंग कर रहे हैं. साथ ही फुटपाथ पर अतिक्रमण से स्थानीय लोगों आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, मामले पर पालिका प्रशासन इन्हें हटाने पर बेबस नजर आ रहा है. साथ ही पालिका प्रशासन दूसरे विभाग के पाले में गेंद डालकर बचता दिख रहा है.
बता दें कि रानीखेत रोड पर नगरपालिका प्रशासन ने लाखों रुपये खर्च कर फुटपाथ के साथ सौंदर्यीकरण किया था. प्रशासन ने पर्यटक स्थल के मद्देनजर फुटपाथ पर टाइल्स बिछाने के साथ बैठने के लिए बेंच भी लगाई गई है. साथ ही खाली जगहों पर फूल भी लगाएं हैं, लेकिन अतिक्रमण के चलते सब बदरंग नजर आने लगे हैं. इतना ही नहीं वाहन स्वामी कहीं भी वाहन खड़े कर रहे हैं. इसके अलावा यहां पर अवैध रूप से ठेला लगने से सुंदरता ढक गई है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि शाम होते ही बेंच पर शराबी खुलेआम शराब पीते हैं. जिससे यहां से गुजरने वाले लोगों का काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं और बच्चों को हो रही है. स्थानीय निवासी नंदन सिंह नेगी ने बताया कि प्रशासन से कई बार शिकायत करने पर प्रशासन खानापूर्ति के नाम पर कार्रवाई करती है, लेकिन कार्रवाई के कुछ घंटों बाद आलम फिर पहले की तरह हो जाता है. साथ ही कहा कि अतिक्रमण से कई बार हादसे भी हो चुके हैं.
वहीं, मामले पर नगरपालिका प्रशासन अपनी बेबसी दिखाते हुए स्थानीय पुलिस को इसमें मदद की बात कर रहे हैं. पालिकाध्यक्ष मोहम्मद अकरम का कहना है अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है. इसमें पुलिस की मदद मिले तो फुटपाथ से अतिक्रमण हटाया जा सकता है. साथ ही कहा कि पुलिस रेगुलर गश्त करे तो अतिक्रम पर लगाम लगाया जा सकता है.
नगर की सुंदरता की बात करें तो इसे संवारने का काम पालिका प्रशासन का है, लेकिन यहां पर पालिका प्रशासन पुलिस के पाले में मामला डालकर बचने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. ऐसे में पालिका को सख्त कदम उठाने की जरुरत है. जिससे नगर की सुंदरता बरकरार रहे.