हल्द्वानीः जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर से संचालित हो रहे एक अवैध क्लीनिक को सील किया है. स्वास्थ्य विभाग की जांच पड़ताल में पता चला कि इस क्लीनिक में महिलाओं के गर्भपात के साथ जच्चा बच्चा का भी इलाज किया जाता था. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्लीनिक से काफी मात्रा में दवाइयां भी बरामद की हैं. वहीं, अब क्लीनिक संचालक से पूछताछ की जा रही है.
हल्द्वानी सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि गौजाजाली क्षेत्र में अवैध तरीके से क्लीनिक चल रहा है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की टीम ने कार्रवाई करते हुए छापेमारी की. उन्होंने बताया कि पूछताछ में यह बात सामने आई है कि क्लीनिक में अवैध तरीके से कई डिलीवरी और गर्भपात कराए जा चुके हैं.
ये भी पढ़ेंः IELTS परीक्षा की OMR शीट से छेड़खानी करने वाले तीन नकल माफिया अरेस्ट, कारस्तानी सुनेंगे तो होश उड़ जाएंगे
सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि क्लीनिक संचालक से पूछताछ के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम क्लीनिक के सभी दस्तावेज चेक कर रही है. साथ ही क्लीनिक को सील करने की कार्रवाई भी की जा रही है. उधर, छापेमारी की कार्रवाई से क्लीनिक संचालक समेत क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा. इस दौरान टीम को क्लीनिक से दवाइयां और मेडिकल इंस्ट्रूमेंट भी बरामद हुए हैं. फिलहाल, क्लीनिक संचालक के पास किसी तरह का कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला है.
सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि मामले में एक क्लीनिक संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि काफी दिनों से आबादी वाले क्षेत्र में अवैध रूप से क्लीनिक का संचालन हो रहा था, लेकिन स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से आंख बंद किये हुई थी. कई शिकायत के बाद अब जाकर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने यह कार्रवाई की है.