हल्द्वानी: समय पर बिजली का बिल जमा नहीं किया तो स्मार्ट मीटर कर देगा आपकी बिजली गुल. जी हां, अगर आप बिजली खर्च कर समय से उसके बिल का भुगतान नहीं करेंगे तो स्मार्ट मीटर आपके घर की बत्ती गुल कर देगा. केंद्र सरकार की स्मार्ट बिजली मीटर योजना के तहत उत्तराखंड ऊर्जा निगम अब सभी उपभोक्ताओं के घर और व्यवसायिक कनेक्शन में स्मार्ट मीटर लगाने जा रहा है.
पहले चरण में व्यवसायिक कनेक्शनों के पुराने मीटरों को बदलकर अब स्मार्ट मीटर लगाने जा रहा है. स्मार्ट मीटर में लगी डिवाइस के माध्यम से बिल जमा नहीं करने की स्थिति में ऊर्जा निगम के अधिकारी कंट्रोल रूम में बैठे-बैठे आपके घर और दुकान-दफ्तर की बिजली गुल कर देंगे.
बताया जा रहा है कि कोविड-19 के चलते इस योजना में लेटलतीफी हुई है, लेकिन उत्तराखंड ऊर्जा निगम अब जल्द इसको धरातल पर शुरू करने जा रहा है. ऊर्जा निगम स्मार्ट मीटर लगाने से पहले बकायेदारों से बिजली का बकाया बिल वसूल करेगा, जिसके बाद स्मार्ट मीटर लगाएगा.
ये भी पढ़ें: डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने का दावा फेल, खराब गाड़ी को मार रहे धक्का
जानकारी के मुताबिक स्मार्ट मीटर के अंदर एक विशेष प्रकार की डिवाइस लगी हुई है, जो बिल जमा नहीं करने की स्थिति में आपको चेतावनी देगा. अगर आपने समय रहते बिल जमा नहीं किया तो विद्युत विभाग के अधिकारी अपने कंट्रोल रूम से आपके घर, दफ्तर और दुकान की बिजली स्मार्ट मीटर में लगे डिवाइस माध्यम से गुल कर देंगे.
अधीक्षण अभियंता अमित कुमार ने बताया कि कि स्मार्ट मीटर के लग जाने से बिजली की चोरी पर भी लगाम लगेगी. स्मार्ट मीटर लगाए जाने को लेकर खाका तैयार किया जा रहा है और जल्द धरातल पर काम शुरू होने जा रहा है. यही नहीं विद्युत विभाग कई जगहों पर प्रीपेड मीटर मोबाइल रिचार्ज की तर्ज पर उपभोक्ताओं को मीटर उपलब्ध करा रहा है.