ETV Bharat / state

अज्ञात शव की हुई शिनाख्त, परिजनों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप - Nainital Pooja murder

हनुमानगढ़ क्षेत्र में मिले अज्ञात महिला के शव की शिनाख्त हो गई है.परिजनों ने बताया कि पूजा बीते 8 नवंबर की शाम से घर से लापता थी. जिसके बाद से परिजन उसकी खोजबीन कर रहे थे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.

Nainital Crime News
नैनीताल शव की शिनाख्त
author img

By

Published : Nov 10, 2020, 4:57 PM IST

नैनीताल: बीते दिन नैनीताल के हनुमानगढ़ क्षेत्र में मिले अज्ञात महिला के शव की आखिरकार अब शिनाख्त हो गई है. महिला की पहचान नैनीताल निवासी पूजा डसीला के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि पूजा बीते 8 नवंबर की शाम से घर से लापता थी. जिसके बाद से परिजन उसकी खोजबीन कर रहे थे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. अगले दिन 9 नवंबर की सुबह पूजा का शव हनुमानगढ़ क्षेत्र से मिला. शव मिलने के बाद मायके पक्ष के लोगों ने नैनीताल पहुंचकर ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

हनुमानगढ़ क्षेत्र में अज्ञात महिला के शव की हुई पहचान.

पूजा के पिता जगदीश सिंह ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाते हुए बताया कि पूजा की शादी 2016 में हुई थी और जिसके बाद से पूजा को उसके ससुराल वाले लगातार दहेज के लिए परेशान कर रहे थे. साथ ही उसके साथ मारपीट भी करते थे, जिसकी शिकायत पूजा ने कई बार अपने माता-पिता से की. जिसके बाद पूजा के परिजनों ने पति मनोज के खिलाफ गंगोलीहाट थाने में मारपीट व दहेज मांगने के मामले में मुकदमा दर्ज करवाया था.

पढ़ें- केदारनाथ मंदिर प्रशासन की पहल, प्रसाद स्वरूप भक्तों के घर विराजमान होंगे 'भोलेनाथ'

हालांकि, दोनों परिवारों की सहमति के बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया था और पूजा वापस अपने ससुराल नैनीताल आ गई थी. परिजनों ने बताया कि बीते कुछ दिनों से लगातार ससुराल पक्ष के लोग उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे. पूजा के पिता ने ससुरालियों पर हत्या कर शव को जंगल में पेड़ से लटकाने का आरोप लगाया है.

वहीं, इस मामले पर एसओ विजय मेहता का कहना है कि शव का पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है. साथ ही परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई भी की जाएगी.

नैनीताल: बीते दिन नैनीताल के हनुमानगढ़ क्षेत्र में मिले अज्ञात महिला के शव की आखिरकार अब शिनाख्त हो गई है. महिला की पहचान नैनीताल निवासी पूजा डसीला के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि पूजा बीते 8 नवंबर की शाम से घर से लापता थी. जिसके बाद से परिजन उसकी खोजबीन कर रहे थे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. अगले दिन 9 नवंबर की सुबह पूजा का शव हनुमानगढ़ क्षेत्र से मिला. शव मिलने के बाद मायके पक्ष के लोगों ने नैनीताल पहुंचकर ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

हनुमानगढ़ क्षेत्र में अज्ञात महिला के शव की हुई पहचान.

पूजा के पिता जगदीश सिंह ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाते हुए बताया कि पूजा की शादी 2016 में हुई थी और जिसके बाद से पूजा को उसके ससुराल वाले लगातार दहेज के लिए परेशान कर रहे थे. साथ ही उसके साथ मारपीट भी करते थे, जिसकी शिकायत पूजा ने कई बार अपने माता-पिता से की. जिसके बाद पूजा के परिजनों ने पति मनोज के खिलाफ गंगोलीहाट थाने में मारपीट व दहेज मांगने के मामले में मुकदमा दर्ज करवाया था.

पढ़ें- केदारनाथ मंदिर प्रशासन की पहल, प्रसाद स्वरूप भक्तों के घर विराजमान होंगे 'भोलेनाथ'

हालांकि, दोनों परिवारों की सहमति के बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया था और पूजा वापस अपने ससुराल नैनीताल आ गई थी. परिजनों ने बताया कि बीते कुछ दिनों से लगातार ससुराल पक्ष के लोग उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे. पूजा के पिता ने ससुरालियों पर हत्या कर शव को जंगल में पेड़ से लटकाने का आरोप लगाया है.

वहीं, इस मामले पर एसओ विजय मेहता का कहना है कि शव का पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है. साथ ही परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई भी की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.