हल्द्वानीः नैनीताल जिले के हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र में मानव तस्करी का मामला सामने आया है. पूरे मामले में हल्द्वानी पुलिस हरियाणा के चार लोगों के साथ-साथ एक नेपाली मूल की युवती से पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि हरियाणा के रहने वाले लोग युवती को ₹40 हजार में खरीद कर ले जा रहे थे. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया. जिसके बाद कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
मंगलवार को नेपाली मूल की रहने वाली एक महिला को एक युवक ने तथाकथित अपनी बहन बता कर महिला को हरियाणा निवासी लोगों से बेच दिया था. बताया जा रहा है कि महिला अपने पति के विवाद से काफी परेशान थी. जिसके बाद युवक ने उसको झांसे में लेकर हरियाणा निवासी लोगों को ₹40000 में बेच दी थी. हरियाणा आए लोग महिला को जब गाड़ी में बिठाकर हरियाणा ले जा रहे थे. इस दौरान महिला हल्द्वानी के रामपुर रोड स्थित एक होटल के पास गाड़ी रुकवा कर फ्रेश होने की बात कह पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस हरियाणा के सभी लोगों को गिरफ्तार कर थाने ले आई थी जिसके बाद आज पुलिस ने सभी के खिलाफ 370 और 120b के साथ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की है.
ये भी पढ़ेंः रुद्रपुरः डेढ़ करोड़ के हाथी दांत के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार
एसपी सिटी जगदीश चंद्र का कहना है कि पूरे मामले में आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है. जहां न्यायालय के आदेश के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की गई. साथ ही महिला को बेचने वाला मुख्य आरोपी राकेश की तलाश की जा रही है. आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.