नैनीताल: प्रदेश में चुनौती बन चुके कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के अब विदेशों में रह रहे एनआरआई समेत नैनीताल का होटल एसोसिएशन आगे आया है. जिनके द्वारा नैनीताल स्वास्थ्य विभाग को ऑक्सीजन सिलेंडर, मास्क,सैनिटाइजर, दवाई समेत विभिन्न उपकरण दिए जा रहे हैं.
होटल एसोसिएशन के सचिव ने शुरू की पहल
नैनीताल होटल एसोसिएशन के सचिव वेद शाह ने बताया कि तेजी से बढ़ रहे संक्रमण से निपटने और नैनीताल के लोगों को नैनीताल में ही बेहतर उपचार देने के लिए विदेशों में रह रहे नैनीताल के लोगों और होटल एसोसिएशन के द्वारा यह कदम उठाया गया है.
इन लोगों ने बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉक्टर केएस धामी से फोन समेत अन्य माध्यमों से संपर्क कर आवश्यक सामग्रियों की सूची मांगी, ताकि उन्हें ये चीजें उपलब्ध कराई जा सकें. डॉक्टर केएस धामी ने बताया कि उन लोगों के द्वारा उन्हें ऑक्सीजन पल्स मीटर प्राप्त हुआ हैं और जरूरत की चीजें आने वाली हैं.
पढ़ें: स्टोन क्रशर मामला: HC का मुख्य सचिव और सचिव उद्योग को पेश होने का आदेश
होटल एसोसिएशन के सचिव वेद शाह का कहना है कि लोग कोरोना संक्रमण के उपचार के लिए नैनीताल से बाहर के अस्पतालों में जाकर दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं. इसी को देखते हुए उनके द्वारा ये पहल शुरू की गई है. उन्होंने कहा कि इसके बाद लोगों को नैनीताल में ही उपचार मिल जाएगा.