हल्द्वानी/खटीमा/अल्मोड़ा: होली के रंग में भंग न पड़े, इसके लिए उत्तराखंड पुलिस पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रही है. नैनीताल और उधम सिंह नगर जिले में विशेष सर्तकता बरती जा रही है. होलिका दहन के दौरान किसी भी तरह से शांति व्यवस्था भंग न हो, इसे लेकर विशेष ध्यान रखा जा रहा है.
दिल्ली हिंसा के बाद से ही उत्तराखंड पुलिस अलर्ट मोड है. नैनीताल जिले में संवेदनशील स्थलों पर सोमवार सुबह से ही पुलिसकर्मी तैनात हैं. नैनीताल के एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने कहा कि कि होलिका दहन और फाग को लेकर सभी संवेदनशील जगहों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश देने के साथ पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. हुड़दंगियों और शराबियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. इसके अलावा जिसने भी शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
खटीमा में भी पुलिस मुस्तैद
दिल्ली दंगों का असर उत्तराखंड में होली के त्योहार पर न पड़े. इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है. सोमवार को खटीमा में पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च के साथ ही पुलिस ने हुड़दंगियों को संदेश दिया कि होली के पर्व पर खलल डालने वालों के साथ पुलिस सख्ती से निपटेगी.
अल्मोड़ा में पुलिस ने कसी कमर
होली पर अल्मोड़ा में किसी भी तरह से माहौल खराब न हो, इसके लिए पुलिस ने कमर कस ली है. सोमवार को कोतवाल ने पुलिसकर्मियों की बैठक ली. बैठक में अलग-अलग क्षेत्रों के लिए पुलिस की 24 टीमों का गठन किया गया है. इसके अलावा आम लोगों को भी सुरक्षा के मुद्देनजर कुछ दिशा-निर्देश दिए गए है.