ETV Bharat / state

हल्द्वानी: पांच साल से अधर में लटका हाईवे निर्माण कार्य, ये है वजह - जिलाधिकारी सविन बंसल

रुद्रपुर से काठगोदाम तक बनने वाला 43 किलोमीटर लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग शिलान्यास के 5 साल बाद भी अभी तक पूरा नहीं हो पाया है. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

highway-is-incomplete
अधूरा पड़ा है हाईवे
author img

By

Published : Jan 17, 2021, 1:57 PM IST

हल्द्वानी: रुद्रपुर से काठगोदाम तक बनने वाला 43 किलोमीटर लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग शिलान्यास के 5 साल बाद भी अभी तक पूरा नहीं हो पाया है. मात्र 40 फीसदी हाईवे के निर्माण के बाद पिछले 2 सालों से हाईवे का काम ठप पड़ा हुआ है. सरकार द्वारा कार्यदायी संस्था को कई बार समय अवधि बढ़ाने के बाद भी हाईवे का काम शुरू नहीं हो पा रहा है. सरकार ने मार्च 2021 तक हाईवे को पूरा करने के लिए दोबारा से समय अवधि दी है. उसके बाद अभी तक काम शुरू नहीं हो पाया है. ऐसे में अधूरा पड़ा हाईवे लोगों के लिए मुसीबत बन रहा है.

पांच साल से अधर में लटका हाईवे का कार्य.

बता दें कि, अधूरे हाईवे के चलते जहां रोजाना सड़क हादसे हो रहे हैं, तो वहीं हाईवे से उड़ने वाले धूल मिट्टी लोगों के जान पर भारी पड़ रही है. 9 फरवरी 2016 को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस हाईवे का शिलान्यास किया था. लेकिन 5 साल बाद भी हाईवे अधूरा पड़ा हुआ है. पांच सालों में हाईवे का 40 फिसदी भी काम नहीं हो पाया है. हाईकोर्ट के फटकार और जिलाधिकारी के जुर्माने के बाद भी कार्यदायी संस्था काम करने को तैयार नहीं है. सरकार द्वारा कार्यदायी संस्था को निर्माण के लिए पूर्व में भी दो बार का समय अवधि बढ़ाया जा चुका है, उसके बाद भी कार्य पूरा नहीं हो पाया है. वहीं तीसरी बार की समय अवधि मार्च 2021 में समाप्त हो रही है, लेकिन हाईवे का काम जस का तस है.

हाईवे के निर्माण में हो रही देरी के चलते जहां सबसे ज्यादा परेशानी सड़क पर चलने वाले वाहनों को उठाना पड़ रहा है. सड़क में जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं. जिसके चलते आए दिन हादसे हो रहे हैं, यहीं नहीं हाईवे पर उड़ने वाली धूल के चलते रोड के आसपास रहने वाले लोग परेशान हैं. लेकिन शासन-प्रशासन कार्यदायी संस्था को ब्लैक लिस्ट करने के बजाए लगातार समय अवधि बढ़ा रही है.

पढ़ें: देहरादून में बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक, 17 फरवरी को सल्ट विधानसभा में होगा बड़ा कार्यक्रम

जिलाधिकारी सविन बंसल का कहना है कि निर्माण कार्य में अतिक्रमण आड़े आ रहा था. जिसको प्रशासन ने खाली करा दिया है, कोविड-19 के चलते मजदूर और मटेरियल भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा था. ऐसे में अब स्थिति सामान्य हुई है कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया गया है कि जल्द काम को पूरा करें. अगर कार्य तय समय पर पूरा नहीं किया गया तो संस्था के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

हल्द्वानी: रुद्रपुर से काठगोदाम तक बनने वाला 43 किलोमीटर लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग शिलान्यास के 5 साल बाद भी अभी तक पूरा नहीं हो पाया है. मात्र 40 फीसदी हाईवे के निर्माण के बाद पिछले 2 सालों से हाईवे का काम ठप पड़ा हुआ है. सरकार द्वारा कार्यदायी संस्था को कई बार समय अवधि बढ़ाने के बाद भी हाईवे का काम शुरू नहीं हो पा रहा है. सरकार ने मार्च 2021 तक हाईवे को पूरा करने के लिए दोबारा से समय अवधि दी है. उसके बाद अभी तक काम शुरू नहीं हो पाया है. ऐसे में अधूरा पड़ा हाईवे लोगों के लिए मुसीबत बन रहा है.

पांच साल से अधर में लटका हाईवे का कार्य.

बता दें कि, अधूरे हाईवे के चलते जहां रोजाना सड़क हादसे हो रहे हैं, तो वहीं हाईवे से उड़ने वाले धूल मिट्टी लोगों के जान पर भारी पड़ रही है. 9 फरवरी 2016 को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस हाईवे का शिलान्यास किया था. लेकिन 5 साल बाद भी हाईवे अधूरा पड़ा हुआ है. पांच सालों में हाईवे का 40 फिसदी भी काम नहीं हो पाया है. हाईकोर्ट के फटकार और जिलाधिकारी के जुर्माने के बाद भी कार्यदायी संस्था काम करने को तैयार नहीं है. सरकार द्वारा कार्यदायी संस्था को निर्माण के लिए पूर्व में भी दो बार का समय अवधि बढ़ाया जा चुका है, उसके बाद भी कार्य पूरा नहीं हो पाया है. वहीं तीसरी बार की समय अवधि मार्च 2021 में समाप्त हो रही है, लेकिन हाईवे का काम जस का तस है.

हाईवे के निर्माण में हो रही देरी के चलते जहां सबसे ज्यादा परेशानी सड़क पर चलने वाले वाहनों को उठाना पड़ रहा है. सड़क में जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं. जिसके चलते आए दिन हादसे हो रहे हैं, यहीं नहीं हाईवे पर उड़ने वाली धूल के चलते रोड के आसपास रहने वाले लोग परेशान हैं. लेकिन शासन-प्रशासन कार्यदायी संस्था को ब्लैक लिस्ट करने के बजाए लगातार समय अवधि बढ़ा रही है.

पढ़ें: देहरादून में बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक, 17 फरवरी को सल्ट विधानसभा में होगा बड़ा कार्यक्रम

जिलाधिकारी सविन बंसल का कहना है कि निर्माण कार्य में अतिक्रमण आड़े आ रहा था. जिसको प्रशासन ने खाली करा दिया है, कोविड-19 के चलते मजदूर और मटेरियल भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा था. ऐसे में अब स्थिति सामान्य हुई है कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया गया है कि जल्द काम को पूरा करें. अगर कार्य तय समय पर पूरा नहीं किया गया तो संस्था के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.