नैनीताल: हरिद्वार में होने वाले कुंभ मेले की तैयारी को लेकर हाईकोर्ट के सख्त रुख अपनाया है. हाईकोर्ट ने एक बार फिर से राज्य सरकार को अपना विस्तृत जवाब शपथ पत्र के माध्यम से एक कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए हैं.
यह भी पढ़ें-नंधौर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी को तीसरा टाइगर रिजर्व बनाने की सिफारिश, सैलानियों की बढ़ेगी आमद
हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से भीड़ प्रबंधन, नियंत्रण और व्यवस्थाओं को लेकर सचिव स्वास्थ्य, मेलाअधिकारी और हरिद्वार डीएम को मंगलवार को बैठक करने के निर्देश दिए हैं. बैठक के निर्णय व कार्ययोजनाओं पर आधारित रिपोर्ट 13 जनवरी को कोर्ट में पेश करने को कहा है.
ये भी पढ़ें: कुंभ, कोरोना और 'हिफाजत', उत्तराखंड पुलिस के लिए बड़ी चुनौती
वहीं, कोर्ट ने मुख्य सचिव, स्वास्थ्य सचिव, मेला अधिकारी, डीएम हरिद्वार को 13 जनवरी को कोर्ट में पेश होने के भी आदेश भी दिए हैं. हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को आदेश दिए हैं कि अगली सुनवाई के दिन कुंभ मेले की एसओपी का गाइडलाइन्स भी हाईकोर्ट में पेश करें.