नैनीताल: उत्तराखंड के ऋषिकेश में रेप और हत्या के मामले में पोक्सो कोर्ट ने जिस आरोपी को फांसी की सजा सुनवाई थी. ऐसे में नैनीताल हाई कोर्ट से आरोपी को बड़ी राहत मिली है. हाईकोर्ट ने सुनवाई के बाद आरोपी को साक्ष्य के अभाव में दोषमुक्त करार दिया है.
बता दें कि पिछले साल ऋषिकेश में एक गुरुद्वारे के सेवादार सरदार परमानंद सिंह पर आरोप लगा था कि उन्होंने नेपाली मूल की दो नाबालिग बच्चियों की रेप के बाद हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने परमानंद सिंह को गिरफ्तार भी किया था. देहरादून की पोक्सो कोर्ट में मामले की सुनवाई हुई थी. जिसके बाद साक्ष्यों के आधार पर कोर्ट ने परमानंद सिंह को फांसी की सजा सुनाई थी.
पढ़ें- गजब! 9 हजार की बाइक और 10 हजार का चालान, पैदल हुआ दूधिया
वहीं, प्रावधान है कि निचली अदालत द्वारा फांसी की सजा सुनाने के बाद उसको स्वीकृति के लिए हाईकोर्ट की खंडपीठ के लिए भेजा जाता है. इसी के आधार पर आरोपी को फांसी की सजा देने के बाद सजा की स्वीकृति के लिए नैनीताल हाईकोर्ट भेजा गया. जिसके बाद नैनीताल हाई कोर्ट के न्यायाधीश आलोक सिंह और न्यायाधीश रविंद्र मैथानी की खंडपीठ ने मामले में वरिष्ठ अधिवक्ता अरुण वशिष्ठ को न्याय मित्र नियुक्त किया और मामले में रिपोर्ट कोर्ट में पेश करने को कहा था.
पढ़ें- खुशखबरीः हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज को मिले 8 नए डॉक्टर, काफी हद तक दूर हुई कमी
उधर, न्याय मित्र ने अपनी रिपोर्ट कोर्ट में पेश की थी. जिसकी बुधवार को कोर्ट में सुनवाई हुई. जिसमें हाई कोर्ट के न्यायाधीश आलोक सिंह और न्यायाधीश रविंद्र मैथानी की खंडपीठ ने रेप के बाद हत्या के मामले दोषी आरोपी सेवादार परवान सिंह को सबूतों के आधार पर दोष मुक्त करार दिया है. साथ ही कोर्ट ने मामले की जांच कर रहे जांच अधिकारी के खिलाफ भी जांच के आदेश दिए है.