नैनीताल: उत्तराखंड हाईकोर्ट ने सरकार की संस्तुति के बाद हाईकोर्ट व निचली अदालतों में ऑन लाइन माध्यम से वाद दायर करने हेतु 'उत्तराखण्ड ई-फाइलिंग रूल 2021' की अधिसूचना जारी कर दी है.
शुक्रवार को हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल धनन्जय चतुर्वेदी ने ई फाइलिंग रूल 2021 की अधिसूचना जारी की. जिसमें बताया गया है कि अब हाईकोर्ट व निचली अदालतों में वादों की ई फाइलिंग की जा सकेगी. इसके लिए अधिसूचना में विस्तृत दिशा निर्देश दिए गए हैं.
पढ़ें- HC में देहरादून जज क्वार्टर घोटाला मामले की सुनवाई, जांच CBI को दे सकता है हाईकोर्ट
साथ ही वादों की ई-फाइलिंग, ई-सर्विस सेंटर से की जा सकती है. इस सम्बंध में विस्तृत जानकारी e-Courts.gov.In/uk की वेबसाइट से मिल सकती है.