हल्द्वानी: मॉनसून सीजन में शहर के आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार को तेज बारिश हुई. जिसके चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश के कारण जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है तो वहीं सड़कों पर जलभराव के चलते वाहनों की रफ्तार थम गए हैं.
पढे़ं:तालाब की भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर HC सख्त, डिस्टलरी पर प्रशासन से मांगा जवाब
हल्द्वानी सहित आसपास के इलाकों में शाम से देर रात तक जमकर बरसात हुई. जिसके चलते जहां नदी- नाले उफान पर है तो वहीं नालिया बंद हो जाने के चलते सड़कों पर जलभराव की स्थिति पैदा हो गई. जलभराव के कारण शहर में जगह-जगह जाम की स्थिति बन गई तो वहीं सड़कों पर वाहन रेंग-रेंग कर चलते नजर आए. बारिश के कारण लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. साथ ही बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है.
कई दिनों से बारिश नहीं होने के कारण हल्द्वानी के आसपास के क्षेत्रों में उमस भरी गर्मी रही. वहीं बारिश के कारण लोगों को काफी राहत भी मिला.