ETV Bharat / state

बाजारों में उमड़ी भीड़, छूट मिलते ही भूल गये सोशल डिस्टेंसिंग - सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन

हल्द्वानी में लॉकडाउन के तीसरे चरण में आज से कुछ दुकानों को खोलने की छूट दे दी गयी है. इस दौरान शहर की सड़कों पर लोगों की भारी भीड़ जुट रही है. सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की भी धज्जियां उड़ायी जा रही हैं.

Heavy crowd in haldwani
सड़कों पर उमड़ी लोगों की भीड़.
author img

By

Published : May 4, 2020, 12:57 PM IST

हल्द्वानी: कोरोना महामारी को हराने के लिए देशभर में लॉकडाउन जारी है. लॉकडाउन के तीसरे फेज में केंद्र सरकार ने कुछ चीजें सशर्त खोले जाने की छूट दी है. हल्द्वानी के बाजारों और सड़कों पर लोगों की भीड़ देखी जा रही है.

छूट मिलते ही बाजारों में जुटी भीड़.

प्रदेश सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन के अनुसार 50 फीसदी दुकानें खोली जानी हैं. इसके बावजूद भी हल्द्वानी शहर में अधिकतर दुकानें खुली हुई हैं. सड़कों पर उमड़ रही लोगों की भीड़ के कारण यातायात व्यवस्था ठीक करने के लिए ट्रैफिक विभाग को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है.

पढ़ें: हल्द्वानी:शराब की दुकान पर उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

आज से कुछ चीजों में छूट दिए जाने के बाद सड़कों पर जाम की स्थिति बनी हुई है. हजारों की संख्या में वाहन दौड़ते नजर आये. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की भी जमकर धज्जियां उड़ायी जा रही हैं. छोटे और बड़े वाहनों में कई लोग सफर करते नजर आये.

नैनीताल जिलाधिकारी सविन बंसल ने लोगों से अपील की है कि अनावश्यक रूप से सड़कों पर या बाजारों में न जायें. जरूरी काम से ही घरों से बाहर निकलें. उन्होंने कहा कि हम सभी का दायित्व है कि इस महामारी से निपटने में सहयोग करें. सोशल डिस्टेंसिंग अपनाकर ही कोरोना महामारी को हराया जा सकता है.

हल्द्वानी: कोरोना महामारी को हराने के लिए देशभर में लॉकडाउन जारी है. लॉकडाउन के तीसरे फेज में केंद्र सरकार ने कुछ चीजें सशर्त खोले जाने की छूट दी है. हल्द्वानी के बाजारों और सड़कों पर लोगों की भीड़ देखी जा रही है.

छूट मिलते ही बाजारों में जुटी भीड़.

प्रदेश सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन के अनुसार 50 फीसदी दुकानें खोली जानी हैं. इसके बावजूद भी हल्द्वानी शहर में अधिकतर दुकानें खुली हुई हैं. सड़कों पर उमड़ रही लोगों की भीड़ के कारण यातायात व्यवस्था ठीक करने के लिए ट्रैफिक विभाग को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है.

पढ़ें: हल्द्वानी:शराब की दुकान पर उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

आज से कुछ चीजों में छूट दिए जाने के बाद सड़कों पर जाम की स्थिति बनी हुई है. हजारों की संख्या में वाहन दौड़ते नजर आये. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की भी जमकर धज्जियां उड़ायी जा रही हैं. छोटे और बड़े वाहनों में कई लोग सफर करते नजर आये.

नैनीताल जिलाधिकारी सविन बंसल ने लोगों से अपील की है कि अनावश्यक रूप से सड़कों पर या बाजारों में न जायें. जरूरी काम से ही घरों से बाहर निकलें. उन्होंने कहा कि हम सभी का दायित्व है कि इस महामारी से निपटने में सहयोग करें. सोशल डिस्टेंसिंग अपनाकर ही कोरोना महामारी को हराया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.