नैनीताल: उत्तराखंड हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी और न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खंडपीठ सोमवार को गली मोहल्ले में खेलने वाले बच्चों की क्रीड़ा संबंधित दिक्कतों के मामले पर स्वतः संज्ञान लिए जाने वाली जनहित याचिका पर सुनवाई करेगी.
मोहल्लों में खेलने वाले बच्चों ने स्पोर्ट्स दिग्गजों को लिखा पत्र: इस मामले प्रदेश के कई गली मोहल्लों में खेलने वाले बच्चों ने प्रदेश के मुख्य न्यायाधीश, बीसीसीआई, डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट एसोसिएशन, प्रदेश स्पोर्ट ऐशो एशोसिएशन, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और गिल सहित कई स्पोर्ट्स के दिग्गजों को पत्र लिखर उनकी समस्याओं का समाधान करने को कहा गया है.
बच्चों ने मैदान उपलब्ध कराने की रखी मांग: बच्चों का यह कहना है कि उनके आसपास पड़ोस में कोई खेल का मैदान नहीं है. जब वे स्कूल के बाद गली में खेलने के लिए जाते हैं, तो पास वाली आंटी और अंकल उनकी बॉल छुपा देते हैं. साथ ही कभी-कभी उनको डांटतें भी हैं. बच्चों की तरफ से पत्र में कहा गया है कि उनको खेलने के लिए जरूरी सामान व मैदान उपलब्ध कराया जाए.
ये भी पढ़ें: HC से सरकार को झटका, मिनिस्ट्रीयल कर्मचारियों के ग्रेड वेतन मामले पर स्पेशल अपील हुई खारिज
बता दें कि इससे पहले मिनिस्ट्रीयल कर्मचारियों के ग्रेड वेतन मामले पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई थी. जिसमें कोर्ट ने सरकार की स्पेशल अपील निरस्त कर दी है और एकलपीठ के आदेश को बरकरार रखा है.
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी में ITBP ने किया ग्रामीणों का रास्ता बंद, हाईकोर्ट ने 4 हफ्तों में केंद्र और राज्य सरकार मांगा जवाब
ये भी पढ़ें: BD पांडे अस्पताल नैनीताल के अतिक्रमणकारियों को हाईकोर्ट से झटका, दिया ये आदेश